रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।नवनियुक्त एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी का लवी त्यागी के कार्यालय पर जोरदार स्वागत
आपको बता दें हाल ही में आशीष चौधरी को एनएसयूआई हरिद्वार का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जिससे युवाओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है इसी बीच आज नवनियुक्त एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी
प्रथम बार रवि त्यागी प्रदेश संयोजक यूथ कांग्रेस के कार्यालय पहुंचे जहां पर उनका फूल मालाओं एवं मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया रवि त्यागी ने कहा युवा इस देश की रीड है और आने वाला कल इन्हीं युवाओं का है इसीलिए मैं आलाकमान का हृदय से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने जुझारू कर्मठ दिन रात पार्टी के लिए मेहनत करने वाले युवा को मौका दिया है। इसी बीच आशीष चौधरी ने कहां कि आप
सभी का आशीर्वाद और साथ मुझे आगे तक ले जाएगा और जो पार्टी ने मेरे कंधों पर जिम्मेदारी दी है मैं उसे पूर्णतया निभाने का प्रयास करूंगा जिसमें आप सभी भाइयों का आप सभी युवाओं का मुझे साथ चाहिए और बड़ों का आशीर्वाद चाहिए इस अवसर पर लवी त्यागी प्रदेश संयोजक युवा कांग्रेस, आकाश कौशिक, मयंक राजपूत, देव चावला, सोनू, मोहित, अब्दुल्ला ,अजरू सलमान, रिहान आदि मौजूद रहे।