रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा की तर्ज पर एवं आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस”अमृत महोत्सव”के अवसर पर देश
के प्रधानमंत्री के आवाहन पर दिनांक 13 से15 अगस्त तक अगर तिरंगा अभियान के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र एवं सलेमपुर राजपूताना औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत औद्योगिक इकाइयों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का वितरण किया गया इसी बीच
रोबिन चौधरी साखंन ने कहा हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारी शान है हमारी चाल है जिसके लिए बहुत से वीर सपूतों ने हंसते-हंसते अपना बलिदान दिया है जिसके लिए पूरा देश एकत्र हो जाता है इसीलिए इस बार आजादी के 75 में स्वतंत्र दिवस के अवसर
पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा की तर्ज पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे सभी औद्योगिक इकाइयों को मुफ्त में झंडा वितरण किया जा रहा है ताकि प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आवाहन और घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान को गति मिल सके और सभी अपने घरों पर तिरंगा लहराए इस अवसर पर रोबिन चौधरी साखंन अजय कुमार गर्ग वीरेंद्र शुक्ला राकेश मित्तल लावण्य सिंगल सुनील दीवान विजय कुमार शर्मा, दमन सरीन और केतन भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।