रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की ।।नवनियुक्त एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी के नेतृत्व में केएल डीएवी कॉलेज से गणेशपुर होते हुए तिरंगा रैली का आयोजन किया गया रैली का समापन बीएसएम पीजी कॉलेज में हुआ। जहां पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी ने कहा आज हम
अपनी आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में तिरंगा यात्रा व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से मना रहे हैं हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए। कहा कि आजादी हमें आसानी से नहीं मिली है ।इसके लिए हजारों महापुरुषों ने अपने बलिदान दिया है।उन्होंने सभी युवा साथियों का इस तिरंगा रैली को सफल बनाने में आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर उज्जवल
चौधरी,अमन अग्रवाल, तुषार, मयंक राजपूत, आशीष सैनी,मुकुल प्रधान अमन टिकोला विजय पवार तरुण चौधरी ,आमिर आकाश कुंजा, अभिषेक सैनपुर, अमन अलीपुरा ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।