पूर्व (डीसीबी) चेयरमैन सुशील चौधरी पर नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने का आरोप मुकदमा दर्ज


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।
।आपको बता दें जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सुशील चौधरी के खिलाफ बैंक में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने के आरोप मे बुग्गावाला थाने में कोर्ट के आदेश के पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

तेल पूरा गांव के निवासी भूपेंद्र चौहान ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि सितंबर 2016 में सुशील चौधरी ने उन्हें बताया कि जिला सहकारी बैंक में नौकरी निकली हुई है। आरोप है कि सुशील चौधरी ने उनके मौसेरे भाई अंशुल चौहान निवासी बोंगला बहादराबाद की नौकरी लगवाने का झांसा दिया और इसकी एवज में 15 लाख रुपए ले लिए
अंशुल के पिता ने जमीन बेचकर रकम दे दी और नौकरी नहीं लगी

केस दर्ज कराने की बात कही तो सुशील चौधरी ने कुछ पैसे लौटा दिए जबकि 12.20 लाख रूपये हड़प लिए इस बात को लेकर जब हमने सुशील चौधरी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह झूठा केस है और मुझे फंसाया जा रहा है
इसी बात को लेकर बुग्गावाला कोतवाली के निरीक्षक पीडी भट्ट से बात की तो उन्होंने कहा सुशील चौधरी पर कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हो गया है
इसी सिलसिले में हरिद्वार भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान से बात की तो उन्होंने कहा कि यह मामला सुशील चौधरी का है इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। और जब यह घोटाला हुआ तो वह कांग्रेस में थे और जब केस दर्ज हो गया है तो कानून अपनी कार्रवाई करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *