मुस्लिम समाज में फैली कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के प्रति विभिन्न भ्रांतियों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अपूर्वा पांडे ने मुस्लिम धर्मगुरुओं एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की विशेष बैठक

रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की – नवनियुक्त (आई०ए०एस) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की सुश्री अपूर्वा पांडे जी की अध्यक्षता में तहसील रुड़की के क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम धर्मगुरुओं वह मुस्लिम समाज के सम्मानित एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण लगवाए जाने के संबंध में मुस्लिम समाज में फैली
विभिन्न भ्रांतियों के संबंध में एक विशेष बैठक रखी गई। बैठक में नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे जी द्वारा अपने निजी अनुभव साझा करते हुए बताया गया कि मैंने खुद वह मेरे माता पिता द्वारा कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण कराया जा चुका है इसलिए बैठक में उपस्थित सम्मानित मुस्लिम धर्मगुरुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों से मेरा यही अनुरोध है कि भारत सरकार निर्देशानुसार उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण की मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और समाज के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें ताकि इस महामारी से लड़ा जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *