हरिद्वार सनत शर्मा:- कोतवाली रानीपुर क्षेत्र गांव सलेमपुर निवासी राजा उर्फ इरफान शराब माफिया धड़ल्ले से कर रहा नकली अवैध शराब की तस्करी

हरिद्वार सनत शर्मा:- थाना रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर गांव में राजा उर्फ इरफान नाम का शराब माफिया अवैध अंग्रेजी एवं देसी शराब को बेच रहा धड़ल्ले से जबकि राजा नाम के इस शराब माफिया पर पहले ही आबकारी एक्ट में काफी मुकदमे दर्ज हैं

 

लेकिन इस शराब माफिया को किसी मुकदमे या किसी पुलिस कार्यवाही से कोई डर या भय नहीं हैं यह दिन रात धड़ल्ले से चौबीस घंटे आबकारी विभाग को लगा रहा लाखों का चूना क्षेत्र में धड़ल्ले से बिकती हैं नकली शराब राजा नाम के इस शराब माफिया की श्राद्ध लेकिन इसको ना तो किसी मुकदमे से डर रहे हैं ना किसी पुलिस कार्यवाही से शायद इसको मालूम है मुकदमा दर्ज होने से कुछ नहीं होगा एवं पुलिस भी बड़ी कार्यवाही नहीं कर पा रही हैं इसके लिए कानून को कुछ ना कुछ मजबूत कार्यवाही करनी होगी अन्यथा यह शराब माफिया इसी तरह से उत्तराखंड सरकार आबकारी विभाग को लगाता रहेगा दिन-रात लाखों का चूना या या तो यह लचर कानून व्यवस्था का फायदा उठा रहा हैं या इसको किसी प्रकार का कोई डर नहीं हैं पुलिस द्वारा इस पर लगातार कार्यवाही भी की जा रही हैं लेकिन फिर भी यह माफिया अपने कार्यों से बाज नहीं आ रहा हैं देखना यह है इसके खिलाफ पुलिस ऐसा कौन सा सख्त कदम उठाती हैं जो यह माफिया इस अवैध शराब की तस्करी को तोबा कर दे रानीपुर क्षेत्र की पुलिस ने तो इसके खिलाफ काफी कार्यवाही की हैं लेकिन आबकारी विभाग लगातार इस शराब माफिया की इतनी बड़ी शराब तस्करी को अनदेखी कर रहा हैं जबकि यह भी प्रमाणित नहीं हैं कि शराब माफिया शराब उपलब्ध कहा से करा रहा हैं इतना सब कुछ होने के बावजूद भी जिला आबकारी विभाग मौन क्यों हैं यह अपने आप में प्रश्न चिन्ह हैं क्या इसमें आबकारी विभाग की कोई मिलीभगत हैं या आबकारी विभाग जानबूझकर इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता हैं जबकि लगातार कई बार आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक से दूरसंचार के माध्यम से सम्पर्क करने काफी प्रयास किया लेकिन विभागीय अधिकारी सम्पर्क करने से ना जाने क्यों कतरा रहे या तो उन्हें क्षेत्र में क्या हो रहा की जानकारी है या फिर अनजान बनकर अवैध शराब तस्करों को संरक्षण देना नजर आ रहा हैं आखिर विभागीय अधिकारी कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है यह बहुत ही बड़ा सवाल खड़ा हो रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *