रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का नोटिस इतना हल्का है कि अवैध निर्माण करने वालों को ऐसे नोटिस से कोई फर्क ही नहीं पड़ता। विभाग नोटिस नोटिस खेलता रहता है और निर्माण दिन दो दुगनी और रात चौगुनी तरक्की से निरंतर प्रगति पर है।
बात हो रही है रुड़की के रामनगर स्थित अशोक मार्ग पर हो रहे एक व्यवसायिक भवन के निर्माण की। जिसमें प्रतिबंधित होते हुए भी करीब दस से बारह फिट गहराई वाला बेसमेंट बनाया जा रहा है। करीब दो माह पूर्व जब यह बेसमेंट जेसीबी से खोदा जा रहा था तो पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर एचआरडीए सचिव अभिनव शाह ने बताया था कि मौके पर जाकर जांच की जाएगी और अगर नियम विरूद्ध निर्माण होगा तो कारवाई भी की जाएगी। कारवाई के नाम पर नोटिस जारी किया गया लेकिन नोटिस जारी होते ही काम और तेज हो गया और काम निरंतर जारी रहा। बड़ी बात यह है कि आखिर किसकी सह पर यह अवैध निर्माण बगेर रोक टोक जारी है। इस संबध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह का कहना है कि निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया गया था अगर अब भी काम जारी है तो अग्रिम करवाई की जायेगी।