रिपोर्ट रियाज कुरेशी
रुड़की।आज प्रेस क्लब रुड़की (रजिस्टर्ड) के बायां नहर किनारा स्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वरिष्ठ बसपा नेता चौधरी सुभाष वर्मा द्वारा प्रेस क्लब के निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी सुभाष वर्मा ने कहा कि पत्रकारिता वास्तव में जोखिम
भरा कार्य है और पत्रकार किसी भी आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित कर उसका निराकरण कराने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों के बीमे की व्यवस्था करें ताकि उनका जीवन भी सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है और समाज को भी पत्रकार से उम्मीद होती है कि वह निष्पक्ष होकर खबरों का प्रकाशन करें, लेकिन वहीं समाज को भी पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर उनकी हौसलाफजाई करना भी बहुत जरूरी है। वही प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा ने चौधरी सुभाष वर्मा का कार्यक्रम आयोजन पर पत्रकारों की ओर से अभिवादन और धन्यवाद दिया। इस दौरान अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष बबलू सैनी, महासचिव अनिल सैनी, सचिव तोषेन्द्र पाल सिंह, कोषाध्यक्ष योगराज पाल, निदेशक नितिन कुमार व मुनीश शर्मा, पत्रकार रियाज कुरेशी, गौरव वत्स आदि अनेक पत्रकार मौजूद रहे।