रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। सहारनपुर निवासी एक किशोरी ने गंग नहर में छलांग लगा दी। नहर में कूदने से पहले पास में खड़े एक युवक को अपने घर का नंबर देकर घर सूचना देने के लिए कहा। युवक ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर मौजूद जलवीर मोनू ने भी किशोरी को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
घटना सुबह की है जब करीब 15 से 16 वर्ष की एक किशोरी सोलानी नदी के पास पहुंची और अचानक उसने गंग नहर में छलांग लगा दी उससे पूर्व गंग नहर किनारे खड़े एक युवक को अपने घर का नंबर देते हुए कहा कि वह उसके परिजनों को सूचित कर दें। उक्त युवक ने उक्त युवक ने पहले तो किशोरी को रोकने का प्रयास किया वही मामले की जानकारी पास में रहने वाले युवक मोनू दलवीर को नहीं मोनू द्वारा किशोरी को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन काफी प्रयास के बाद भी वह उसे बचा नहीं पाया उसने किशोरी द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल करने के साथ सूचना पुलिस को भी दी। पुलिस ने भी किशोरी की तलाश की और परिजनों से जानकारी ली। किशोरी की पहचान मीनाक्षी पुत्री वेदपाल के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह मानसिक रूप से कमजोर थी। वहीं कोतवाली सिविल लाइंस के प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है सूचना पर परिजन भी रुड़की पहुंच चुके हैं।