हरिद्वार सनत शर्मा :- भूपेंद्र चौहान (जोनू) बने भाकियू तोमर के युवा प्रदेश अध्यक्ष, सभा का आयोजन कर फूल-मालाओं से हुआ स्वागत*

हरिद्वार सनत शर्मा :- *भूपेंद्र चौहान (जोनू) बने भाकियू तोमर के युवा प्रदेश अध्यक्ष, सभा का आयोजन कर फूल-मालाओं से हुआ स्वागत*

*बुग्गावाला/भगवानपुर*

जनपद हरिद्वार के तेलपुरा निवासी भूपेंद्र चौहान उर्फ जोनू की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर का किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जोरों-शोरों से फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया ।
सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर द्वारा तेलपुरा निवासी भूपेंद्र चौहान उर्फ जोनू को युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड के पद पर नियुक्त किया गया।
उन्होंने भूपेंद्र चौहान पर विश्वास जताते हुए कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपने साथ जोड़ने का काम करेंगे, और प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम करेंगे, इस दौरान उत्तराखंड युवा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। और कहा कि वह भाकियू तोमर को और मजबूत बनाने का काम करेंगे,और किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे।
वही सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को तत्काल रद्द करें, सरकार यदि कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती और एमएसपी पर कानून नहीं बनाती तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है, कई महीनों से किसान सड़कों पर हैं लेकिन केंद्र सरकार टस से मस नहीं हो रही है ।
अगर केंद्र सरकार ने इन तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लिया और एमएसपी पर कानून नहीं बनाया तो किसान आंदोलन और व्यापक होगा। उन्होंने कहा की हमारा संगठन भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, भ्रष्टाचार ने इस देश को खोखला कर दिया है, हमारा उद्देश्य भ्रष्टाचार से लड़ना है और भ्रष्ट अधिकारियों को सच्चाई का आईना दिखाना है। वही क्षेत्र की जनता ने नवनियुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान उर्फ जोनू का भव्य स्वागत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *