रुड़की।भारतीय जनता पार्टी रुड़की पूर्वी मंडल के अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा जी द्वारा आज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शोभित गौतम जी के प्रतिष्ठान श्री गार्डन पर पहुंचकर अपने सभी मंडल के साथियों के
साथ प्रदेशकार्यकारिणी सदस्य बनने पर शुभकामनाएं व्यक्त की एवं माला वह मिठाई खिलाकर स्वागत किया वह प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कमल सैनी ने स्वागत समारोह में बोलते हुए कहा कि शोभित गौतम जी रुड़की का एक युवा चेहरा है और आने वाले समय में युवा मोर्चा को उनको महत्वपूर्ण साथ मिलेगा।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्वी मंडल के अध्यक्ष हर्षित गर्ग ने इस अवसर पर शोभित गौतम जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी प्रेषित की एवं उन्होंने बताया कि कल सुबह 8:00 बजे रन फॉर यूनिटी के नाम से भारतीय जनता युवा मोर्चा दौड़ का आयोजन कर रहा है जिसमें रुड़की के सभी युवा भारी संख्या में प्रतिभाग करने वाले हैं अतः सभी युवाओं से अपील की कि वे इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग करें। इस अवसर पर मंडल महामंत्री ब्रजमोहन सैनी राजन गोयल जी आदर्श गुप्ता जी शोभित गुप्ता जी राजपाल जी रजत गौतम जी कुणाल सचदेवा जी गौरव त्यागी जी राजकमल पुण्डीर जी गौरव शर्मा जी शौर्य प्रताप जी कुशाग्र गर्ग जी नितिन गौतम जी अनुज ठाकुर जी उपस्थित रहे।