हर्ष विद्या मंदिर (पीजी) कॉलेज रायसी की महिला उत्पीड़न निवारण समिति द्वारा ,महिला सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विषय पर एक प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

 

रिपोर्ट रुड़की हब

रुड़की।हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी हरिद्वार की महिला उत्पीड़न निवारण समिति द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को महिला सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विषय पर एक प्रदर्शनी का

 

आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ के पी सिंह एवं उपाध्यक्षा डॉ प्रभावती के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत ने सभी छात्र छात्राओं को ऐसी भव्य प्रदर्शनी के आयोजन के लिए बधाई दी। प्राचार्य डॉ राजेश पालीवाल ने नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों के सर्वागीण विकास के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया डॉ पालीवाल ने कहा उत्तराखंड राज्य में जल्दी ही नई शिक्षा नीति लागू होने वाली है और इसके लिए हम सबको तैयार रहना पड़ेगा विद्यार्थियों को इसी तरीके के कार्यक्रमों से जोड़कर उनको रोजगार उन्मुख बनाने के प्रयास करने होंगे। समिति प्रभारी डॉ दीपिका भट्ट ने बताया कि प्रदर्शनी में फूड स्टॉल, दिपावली डेकोरेशन सम्बन्धित सामग्री एवं घरेलू खाद्य सामग्री की 85 उत्पादों को प्रदर्शनी मे दर्शाकर छात्र छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुति दी। इस अवसर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में मोहित एम ए तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, नंदनी एम ए तृतीय सेमेस्टर ने द्वितिय स्थान तथा आंचल बी ए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला समिति के सदस्य डॉ सरला भारद्वाज, डॉ स्मृति कुकशाल, डॉ सारिका महेश्वरी, डॉ रश्मि नौटियाल, डॉ सुरजीत कौर ने सभी छात्र छात्रों का उत्साहवर्धन एवं कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ अजीत राव, डॉ राहुल कौशिक, डॉ विक्रम सिंह, डॉ हरीश राम, डॉ निशा पाल, डॉ विनीता कश्यप, डॉ प्रिया प्रधान, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ विनीता दहिया, डॉ शिल्पी पाल, डॉ प्रियंका सैनी, डॉ हेमंत कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अश्वनी कुमार, डॉ इकराम, डॉ कुलदीप कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ मुरली सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ पूनम रानी, डॉ रणवीर सिंह, डॉ ललित मोहन, डॉ के पी तोमर, विकास तायल, डॉ अक्षय गौतम, डॉ परीक्षित कुमार, डॉ दुर्गा रजक, डॉ नेहा सिंह, डॉ अंजु आदि अध्यापक गणों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग किया और छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए अमूल्य सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *