हरिद्वार सनत शर्मा :- उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन मिशन मर्यादा के तहत हाईवे पर हुड़दंग करने वाले 7 युवक गिरफ्तार

हरिद्वार सनत शर्मा :- उत्तराखंड पुलिस अब हुड़दंगियों को मर्यादा सिखा कर ही रहेगी पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर वर्तमान में चलाए जा रहे हैं *मिशन मर्यादा* अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने हाईवे पर स्टंट और हुड़दंग मचा रहे मुरादाबाद के सात युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया गया है। आरोप है कि स्टंट करते हुए यात्रियों ने अन्य यात्रियों की जान को खतरे में डाला। रोडीबेल वाला चौकी प्रभारी पवन डिमरी ने बताया कि रात को सूचना मिली कि शांतिकुंज की तरफ से कुछ युवक चंडी चौक पर आ रहे हैं। जो हुड़दंग मचा रहे हैं और कार से स्टंट कर रहे थे। चौकी प्रभारी पवन डिमरी ने हाईवे पर बैरियर लगाकर सभी को पकड़ लिया। आरोपी बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास भी कर रहे थे। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम क‌ासिम पुत्र अख्तर, ललाबद्दीन पुत्र जाकिर उर्फ नन्हे, मौहम्मद समी पुत्र मो उमर, अरबाज पुत्र सफीक, रियाज पुत्र आतिक, नौशाद पुत्र नईम, मो. वसी पुत्र मो. सफी निवासी गांव ‌पीपल थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद यूपी बताया। एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी ने बताया कि आरोपियों का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में, उप निरीक्षक पवन डिमरी कोतवाली नगर हरिद्वार कांस्टेबल शिवराज, रमेश और मुकेश शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *