रिपोर्ट रुड़की हब
क्या कहते हैं आज आपकी किस्मत के सितारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष से मीन राशि तक का राशिफल विशेष होने जा रहा है.
मेष– स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. बात-बात पर क्रोध देख आपके अपने आपसे किनारा भी कर सकते हैं. इसलिए कार्य व्यवहार में नम्रता बनाए रखें. मन की चिंता त्याग दें. यह आपको खामखां की उलझनों में फंसाकर कार्य को बिगाड़ सकती है. व्यापार संबंधी रुके हुए कार्य बनते नजर आएंगे. नये व्यापार की प्लानिंग के लिए दिन उपयुक्त है. विदेशी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे. दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें, जरा सी असावधानी आपको अस्पताल पहुंचा सकती है. बाहर का भोजन खाने से परहेज करना है. वर्ना सेहत खराब भी हो सकती है. महादेव से परिवार के मंगल स्वास्थ्य की कामना करें.
वृष– लगातार प्रयास के बाद भी कार्य नहीं बन रहा है तो निराशा त्याग दें. आज आपके ग्रह आप पर मेहरबानी के मूड में हैं. आज थोड़ा और प्रयास करें, रुका कार्य बनने की पूरी संभावना है. इससे आप मानसिक रूप से प्रसन्नता को महसूस करेंगे. पुराने निवेश अच्छे ब्याज पर आपको धन लाभ कराएंगे. नौकरीपेशा वाले ऑफिस में कार्य बड़ी सजगता से करें. गलती पर बॉस आपकी क्लास ले सकते हैं. व्यापारी सरकारी कार्य करते समय कागजी कार्यवाही ठीक से करें. युवाओं को वरिष्ठों से मार्गदर्शन मिलेगा. लीवर के मरीज आज भी अलर्ट रहें. घर में किसी का जन्मदिन है तो उन्हें उपहार ला कर दें.
मिथुन– मन प्रसन्न रहेगा. आज पूरा दिन अच्छा महसूस करेंगे, इसका लाभ उठाएं और दिन भर खुद को भक्तिमय माहौल में बनाए रखें. ओवर कॉन्फिडेंस में आकर किसी को छोटा आंकना ठीक नहीं. ऐसा किया तो यह आपकी बड़ी चूक होगी. इससे आप अपना ही नुकसान करा बैठेंगे. नई नौकरी में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. दवाइयों के कारोबारी अच्छा लाभ कमा पाएंगे. महिलाएं घर के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लें. ऊंचे स्थान पर कार्य करते समय अलर्ट रहें. गिरने से चोट-चपेट की आशंका है. घर के छोटे सदस्य अपने कार्यों से अच्छा नाम कमाएंगे, जिससे आपको प्रसन्नता होगी.
कर्क– यदि आप टेक्नॉलजी का पूर्ण उपयोग करने में असमर्थ हैं तो इस ओर अपडेट होना ही होगा क्योंकि इसके बिना सहज ही कार्य में सफलता मिलती नहीं दिख रही है. सहकर्मियों से बेवजह की नोक-झोंक नहीं करनी चाहिए. उनके साथ सहयोगियों की तरह व्यवहार ही उचित है. लोहे के व्यापारी नयी डील में सजग रहें. नए कोर्स और एडमिशन के लिए समय उपयुक्त है. अभिभावक बच्चों के विवाद में न ही बोलें तो अच्छा होगा. सर्वाइकल के मरीज योग और एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. देवी रूपी कन्या को कोई उपहार लाकर दें, उनका आशीर्वाद घर में सुख शांति लाएगा.
सिंह– संकोची स्वभाव त्याग दें. किसी भी क्षेत्र में अपेक्षित सफलता पाने के लिए अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन करना ही होगा, बहिर्मुखी होने में ही लाभ है. अपनी सुंदरता को निखारने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट ले सकते हैं. ध्यान को इधर-उधर न भटकाएं। इसे ऑफिस के टारगेट को पूरा करने में केंद्रित करें. व्यापार के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है. उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को आ रहें व्यवधानों से छुटकारा मिलेगा. पुराने रोग से जूझ रहें हैं तो चिंता छोड़ें, अब उसमें आराम मिलेगा. मित्रों से अपने दिल की बात साझा कर सकते हैं, उनसे मिलने की भी योजनाएं बनेंगी.
कन्या– अकेलापन महसूस कर सकते हैं. इससे उलझन हो तो थोड़ी देर यार दोस्तों के साथ बैठ कर हंसी-मजाक में समय बिताएं. कार्य में मन न लगे तो कोई कॉमेडियन मूवी और संगीत के द्वारा स्वयं का मनोरंजन करें. फैशन से जुड़े कार्य करने वालों को अच्छे मौके मिलेंगे. विवादित मामलों में सजग रहें, ग्रहों की स्थितियां आपको कोर्ट कचहरी तक का चक्कर लगवा सकती हैं. युवा वर्ग तैश में आकर विवादित मामलों में न उलझें, नहीं तो बेवजह की मुसीबत मोल ले लेंगे. टांगों में दर्द को लेकर परेशान रहेंगे. साइटिका के मरीज अलर्ट रहें. घर में संध्या आरती के बाद हवन अवश्य करें.
तुला– योजनाओं और काम को लेकर गहन चिंतन करें. इसके बाद ही कोई कदम उठाएं. यदि फिर भी कार्य न बन रहा हो तो दूसरों की मदद या राय लेनी चाहिए. इसमें कतई संकोच न करें, क्योंकि इससे आपका ही काम अटकेगा. ऑफिशियल कार्यों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. दुकानदारों को ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नयी योजना लानी चाहिए. बीमारियों को ठीक करने के लिए एलोपैथी, होम्योपैथी के अलावा आयुर्वेद का सहारा भी लिया जा सकता है. पीठ में दर्द की शिकायत रहेगी. परिवार में किसी का स्वास्थ्य ठीक न हो तो उनकी देख-रेख आपको भी करनी चाहिए.
वृश्चिक– खूब सोच विचार कर प्रयास करें, आज कठिन विषयों को सुलझाने में सफल रहेंगे. समय को यूं ही न गवाएं, उसका पर्याप्त सदुपयोग करते हुए पिछले कार्यों को पूरा करें. शोधपरक कार्यों में लगे लोगों का समय अच्छा है. अच्छे से प्रयास करें, सफलता जरूर मिलेगी. विदेशी कंपनियों में पैसा लगाने वालों को अभी निराशा हाथ लगेगी. लाभ की संभावना कम ही दिख रही है. युवा वर्ग कला और संगीत में रुचि लेंगे. इससे उनका मन भी प्रसन्नता का अनुभव करेगा. अकारण ही स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी गिरावट आ सकती है, सचेत रहें.
धनु– काम में सफलता चाहिए तो आलस्य रूपी नकारात्मकता को पीछे धकेलना ही होगा. कार्य की पुरानी रणनीति को बदलकर किसी नई रूपरेखा के साथ ठोस योजना बना पाएंगे. इंजीनियरिंग फील्ड के लोगों को आज मेहनत का फल मिलता दिख रहा है. व्यापार को बढ़ाने के लिए पुराने ढर्रे पर ही न चलें. इसके लिए ऑनलाइन कारोबार को भी बढ़ावा दें. युवा वर्ग मोबाइल का अत्यधिक का प्रयोग करने से बचें, बीमारियां चपेट में ले सकती हैं. पारिवारिक जिम्मेदारियों में लापरवाही वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं है. यदि आप विवाह योग्य हैं तो आज अच्छे रिश्ते मिलने की संभावना है.
मकर– यदि विपरीत परिस्थितियां आएं तो हिम्मत से उनका सामना करें. पीछे न हटें, विवेक और विश्वास का दामन मजबूती से थामे रहे तो परिस्थितियों के अनुकूल होने में समय नहीं लगेगा. भूमि या मकान के खरीद-फरोख्त का मन बना रहे हैं तो आज का दिन उसके लिए उपयुक्त है. मार्केटिंग फॉर फाइनेंस से जुड़े लोग लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे. बर्तन का कारोबार करने वाले निराश न हों, आने वाले दिनों में स्थितियां सामान्य होंगी. मौज मस्ती में विद्यार्थी अपना कीमती समय खो सकते हैं, इससे बचें. भारी थकान और कमजोरी महसूस करेंगे. आर्थिक मामलों में दोस्त और पड़ोसी आपके सहायक बनेंगे.
कुंभ- महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए आज आप पूरा दिन व्यस्त रहेंगे. यदि कोई सरकारी काम पेंडिंग है तो उसे कल पर न टालें, आज ही उसे पूरा कर लें. नहीं तो हो सकता है कल आपको समय ही न मिले और काम लटकने से आपका नुकसान हो जाए. नए संपर्कों को बनाए रखें, उनसे आपको लाभ की संभावना है. कपड़ों का व्यापार करने वाले नए सामानों का डिस्प्ले अवश्य करें. थायराइड के मरीज सजग रहें. अनिद्रा रोगों को न्योता दे सकती है. अच्छी नींद के लिए जरूरी सभी उपाय करते रहें. पुराने मित्रों से मुलाकात मन को प्रसन्न करेगी.
मीन– आपके द्वारा दिए गए सुझाव को महत्व मिलेगा. लक्ष्यों को निर्धारित कर आगे बढ़ें तो सफलता निश्चित है. मन का भटकाव परेशान कर सकता है. मन को एकाग्र करने के लिए योग प्राणायाम का सहारा भी ले सकते हैं. लंबी दूरी की यात्रा सोच समझ कर करें. चार्टर्ड अकाउंटेंट व वकीलों को अच्छे क्लाइंट मिलेंगे. यदि आप इलेक्ट्रॉनिक सामान का कारोबार कर रहे हैं तो आज अच्छी बिक्री के आसार नजर आ रहे हैं. हाइपर एसिडिटी से बच कर रहना होगा. पारिवारिक रिश्तो में सेल्फिश रवैया न अपनाएं. इससे अपनों का साथ छूट सकता है. घर में कलह भी हो सकती है.