उत्तराखंड के 10 शिक्षक नवोदय क्रांति राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित

नितिन कुमार


रूडकी।नवोदय क्रांति परिवार भारत की ओर से नवोदय क्रांति राष्ट्रीय अवार्ड से उत्तराखंड के 10शिक्षक सम्मानित किए गये । सरकारी स्कूल में नवाचारों का प्रयोग करते हुए शिक्षा प्रदान करने की नई विधि को प्रयोग करने के लिये शिक्षको को हरियाणा के काबीना मंत्री कृष्ण बेदी ने पुरस्कृत किया।
नवोदय क्रांति अभियान के नेशनल मॉटीवेटर संजय शर्मा वत्स
ने बताया कि नवोदय क्रांति परिवार भारत के करीब 15,000 सरकारी शिक्षकों का सबसे बड़ा परिवार है। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में दो व तीन फरवरी को राष्ट्रीय स्तर का शैक्षणिक विचार-विमर्श शिविर व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 15 से 16 राज्यों के शिक्षको ने भाग लिया।
इनमें हरियाणा, हिमाचल , राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, गुजरात व छतीसगढ़ के शिक्षको ने अपने अपने नवाचार का प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड से राष्ट्रीय पुरस्कार श्रीमती लक्ष्मी नैथानी
प्रधानाध्यापक
*-राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडा कल्जीखाल-*
जिला-पौडी गढवाल
संजय शर्मा’वत्स’
सहायक अध्यापक
*-राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर-*
ब्लॉक-रूडकी
जिला-हरिद्वार
ललित कुमार
प्रधानाध्यापक
*-राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौरी-*
ब्लॉक-रूडकी
जिला-हरिद्वार
श्रीमती विनिता स्टैनले
प्रधानाध्यापक
*-राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगतोवाली-*
ब्लॉक-नारसन
जिला-हरिद्वार
तथा राज्य पुरस्कार
दारा सिंह यादव
सहायक अध्यापक
*-राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं0-4*
ब्लॉक-बहादराबाद
जिला-हरिद्वार
श्रीमती संतोष कुमारी
सहायक अध्यापक
*-राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौरी-*
ब्लॉक-रूडकी
जिला-हरिद्वार
श्रीमती सुमन
सहायक अध्यापक
*-राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर-*
ब्लॉक-रूडकी
जिला-हरिद्वार
अनुभव गुप्ता
सहायक अध्यापक
*-राजकीय प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर-*
ब्लॉक-रूडकी
जिला-हरिद्वार
संदीप कुमार
सहायक अध्यापक
*-राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतनपुर-*
ब्लॉक-रूडकी
जिला-हरिद्वार
रोहिताश कुमार
सहायक अध्यापक
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर
रूडकी को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे हरियाणा टीचर्स ट्रेनिंग मैनेजमेंट सैल के प्रभारी डा. अजय बल्हारा ने सभी शिक्षकों को बच्चों को सही तरीके से पढ़ाने के गुर सिखाए। उन्होने कहा कि मनुष्य के जीवन में शिक्षा व संस्कारों का काफी महत्व है जोकि हर व्यक्ति अपने घर या स्कूल से ही प्राप्त करता है। उन्होने जोर देकर कहा कि ज्ञान लेने व देने की विषय वस्तु नही है बल्कि ज्ञान को सीखा जा सकता है। जो व्यक्ति अपने जीवन में जब कुछ सीख लेता है उसे वह कभी नही भूलता। उन्होने अनेकों उदाहरण देकर शिक्षकों को हर पहलुओं के बारे बताया। उन्होंने शिक्षा के बदलते स्वरूप पर व्याख्यान देते हुए सरल ढ़ंग से शिक्षकों को शिक्षा से जोड़ते हुए नवीन शिक्षण तकनीकों से अवगत करवाया। बता दें कि डा. अजय बल्हारा के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग हरियाणा में टीचर्स ट्रेनिंग सेल का गठन किया गया है जिसके तहत वे सभी शिक्षकों को नए और बेहतर तरीके से ट्रेनिंग देने का कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर डा. अजय बल्हारा को नवोदय क्रांति का ब्रांड एंबेसडर व ट्रेनर भी घोषित किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि पहुंचे जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम भट्टी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि नवोदय क्रांति परिवार द्वारा सरकारी शिक्षा के क्षेत्र में अहम कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, सुरेश राणा, रघबीर शास्त्री, सुरेश राणा, मनोज पवार, सुभाष, वीरेन्द्र, जितेंद्र, प्रदीप, सुनील, ज्योति के अलावा उत्तरप्रदेश से पंकज गौड, बृजेश पांडेय, वर्षा गर्ग, मध्यप्रदेश से गोपाल कौशल, दिनेश परमार, छतीसगढ़ से राजू साहू, अर्चना शर्मा, उत्तराखण्ड से संजय वत्स, हिमाचल से युद्धवीर, बिहार से विकास झा व राजस्थान से दिनेश सैनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *