रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में ग्राम लाठर देवा शेख में तीन दिवसीय “जनता दंगल” का आयोजन किया गया। जनता दंगल में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब व तेलंगाना के पहलवानों ने प्रतिभाग किया।
तीसरे दिन खचाखच भरे मैदान में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की संयोजक सुभाष सैनी ने प्रतिभागी पहलवानों समेत उपस्थित जनसमूह को राज्य के 22 वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजनों से जहां परस्पर सद्भाव बढ़ता है वहीं खेल भावना से जीवन में
प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ने का जज्बा भी पैदा होता है। विशिष्ट अतिथि इंस्पेक्टर पुलिस हाकम सिंह तोमर ने दंगल कमेटी की प्रशंसा की और कहा कि इन खेल आयोजनों से ग्रामीण अंचल का युवा नशे व व्यसन आदि से दूर रहकर अपने को खेलों से जोड़कर स्वस्थ रहेगा और जीवन में हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा।
दंगल कमेटी के अध्यक्ष मौ वसीम पहलवान, समाजसेवी मौ तसलीम, मौ हसीन, गुलशेर, मौ साजिद ने अतिथियों का पगड़ी व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। दंगल की कुश्ती प्रतियोगिता में पीरपुरा रुड़की स्टेडियम के मनीराज कोच के पहलवानों का दबदबा रहा जबकि सौरम (शामली) के पहलवानों ने भी शानदार प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी व भरपूर इनाम अर्जित किया। दंगल की शानदार कुश्तियों में गूंगा पहलवान रुड़की ने सौरम (शामली) के पहलवान को पटकनी देकर दिखाई जबकि पीरपुरा (रुड़की) स्टेडियम के पहलवान मुजम्मिल ने प्रतिद्वंदी पहलवान को शानदार शिकस्त देकर भरपूर इनाम बटोरा। समारोह का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता, समाजसेवी मौ अनीस गौड ने सफलतापूर्वक किया।