दूसरे की आईडी पर बाइक खरीदने की कोशिश कर रहे युवक को एजेंसी स्वामी ने पकड़ लिया। आईडी के जरिये संबंधित को बुलाया गया लेकिन आरोपी ने अपने साथियों को बुलाकर मारपीट कर दी। इसमें एक युवक को चोटें आई हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
कलियर निवासी आरिफ साबरी ने भगवानपुर थाना पुलिस को बताया कि उसका साला असीम उसके साथ रहता है। कलियर निवासी एक युवक भगवानपुर निवासी भाजपा नेता की गाड़ी पर चालक का काम करता है। सोमवार दोपहर भाजपा नेता का चालक उसके साले की आईडी लेकर बाइक लेने भगवानपुर में एक एजेंसी पर पहुंचा। एजेंसी संचालक को संदेह हुआ तो उसने आईडी के जरिये उनसे संपर्क किया। इसके चलते वह मौके पर पहुंचे। इसी बीच भाजपा नेता के चालक ने अपने 10-12 साथियों को बुलवा लिया। उनके साथ मारपीट कर दी। मारपीट में असीम को काफी चोटें आई हैं। भगवानपुर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण का कहना है की मामले की जांच शुरू कर दी गई है।