उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रूड़की ने किया सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित।


नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की
:विकासखंड रुड़की के विभिन्न राजकीय प्राथमिक विद्यालय से दिनांक 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रूड़की द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 18

रामनगर रुड़की में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य

प्राथमिक शिक्षक संघ हरिद्वार श्री अशोक चौहान जी द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेंद्र सैनी जी द्वारा किया गया। श्री अशोक चौहान जी ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता वह जीवन पर्यंत अपने कर्मों से समाज की सेवा और समाज को मार्गदर्शन करने का कार्य करता रहता है। ब्लॉक अध्यक्ष श्री मनमोहन शर्मा जी ने विकासखंड रुड़की के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की तरफ से सेवानिवृत्त हुए श्री जान इलाही प्र0अ0 राजकीय प्राथमिक विद्यालय न 18 रामनगर रुड़की, श्री अशोक कुमार प्र0अ0 राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिरान कलियर 2 रुड़की, श्रीमति सविता रानी स0अ0 राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहवड कला रुड़की, श्रीमति निर्मला देवी स0अ0 राजकीय प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर देह रुड़की, श्रीमति सविता सिंह प्र0अ0 राजकीय प्राथमिक विद्यालय झबरेडी खुर्द को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी के स्वस्थ व दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की। सेवानिवृत्त हुए सभी शिक्षकों को ब्लॉक कार्यकारिणी रूडकी व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा शॉल, मोमेंटो व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में श्री सुनील जोशी स0अ0 राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाताखेड़ी 1 रुड़की के एन ए एस डिग्री कॉलेज मेरठ में असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी के पद पर नियुक्त होने पर उन्हें भी शाल, मोमेंटो, अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया। संगठन ने शिक्षक हितों के लिए लगातार सराहनीय कार्य करने वाले प्रभारी उप शिक्षा अधिकारी रुड़की, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा रुड़की श्री सुबोध कुमार मलिक जी को भी शाल व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ हरिद्वार के जिला महामंत्री जितेंद्र चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, ब्लॉक मंत्री श्री पंकज विश्नोई, ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सैनी, गॉडविन जॉन दास, राजीव शर्मा, अजय सिंह पुंडीर, नरेश चंद राजा, अमीर आलम, पूरण यादव, सुशील चौधरी, अनुज जिंदल, अश्वनी कुमार, मोहम्मद असद, हेमन्त ध्यानी, संजय शर्मा, रविंद्र अग्रवाल, शलभ जैन, दीपक गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, पूनम अग्रवाल, किरण राय, उमा रानी, मीनाक्षी, पूजा गौतम, पूनम अरोड़ा, हेमा भारद्वाज, मो0 सादिक, मोहम्मद फैय्याज, नरेश राजा, प्रदीप बिष्ट, शलभ जैन, नाजिर हुसैन, अनुज सैनी, पूनम, नीना, नसीम अहमद, सुबोध शर्मा, धर्मेन्द्र राठौर, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *