समर्पण संस्था द्वारा संस्था के पदाधिकारियों के जन्मदिन के अवसर पर हरेला पर्व मनाते हुए किया पौधारोपण


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की-
समर्पण संस्था द्वारा संस्था के पदाधिकारी संजीव सैनी, मोहम्मद असद एवं अतुल सैनी का जन्मदिवस एवं सचिन पंडित के पुत्री के जन्म लेने के अवसर पर हरेला महोत्सव मनाते हुए पौधारोपण किया। संस्था द्वारा निरन्तर पौधारोपण किया जा रहा है और अपने सदस्यों एवं नगर के नागरिकों को जन्मदिवस एवं अन्य विशेष अवसरों पर पौधारोपण एवं पर्यावरण को सुरक्षित करने के रूप में बनाने की मुहिम चलाई हुई है। इस अवसर पर आज संजीव सैनी, मोहम्मद असद एवं अतुल सैनी ने नगर की जनता को अधिक से अधिक पौधारोपण कर अपना जन्मदिन प्रकृति के साथ बनाने का संदेश दिया। सचिन पंडित ने भी नगर की जनता का आव्हान करते हुए कहा कि हम सब पिछले कुछ समय ने ऑक्सीजन के महत्व को समझ चुके हैं इसलिए हम सब को कम से कम अपने सभी विशेष अवसर पर तो पौधारोपण करना ही चाहिए।आज के कार्यक्रम में एडवोकेट अमित त्यागी, जो संस्था से पिछले 20 वर्षों से जुड़े हैं, ने आज पौधा रोपित करने के साथ ही उन्होंने कहा समर्पण के द्वारा सिर्फ पौधारोपण ही नही अपितु पौधारक्षण भी किया जाता हैं जब तक वह मजबूत वृक्ष का रूप ना धारण कर ले। मुझे गर्व महसूस होता है की मैं समर्पण जैसी संस्था से जुड़ा हूं जो लगातार समाजहित में कार्य करती रहती है। आज मुझे अध्यक्ष जी के निमंत्रण पर पौधा रोपित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और मैं सभी युवाओं से निवेदन करता हूं आप समर्पण संस्था से जुड़कर समाज हित के कार्य करें। आज संस्था ने सर्वप्रथम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यशपाल शर्मा एवं महापुरुष बंसी वाले बाबा जी को उनके स्वर्गवास पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आज पौधारोपण स्थल पर ही संस्था द्वारा यह भी निर्णय लिया गया की संस्था माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कांवड़ यात्रा को स्थगित करने के उनके फैसले से सहमत है और सभी देशवासियों से अपील करती है अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है इसलिए बहुत सावधानी से रहें, स्वस्थ रहे, मास्क पहने और शारीरिक दूरी का पालन करें। इस अवसर पर पौधारोपण प्रभारी संदीप यादव, अरुण कोहली, अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल, कोषाध्यक्ष अमित महादेव, मनोज मेहरा, सचिन पंडित, श्रवण सैनी, संजीव सैनी, संदीप गोयल, महेंद्र सिंह सैनी, एडवोकेट अमित त्यागी, मोहम्मद असद, अनूप बंसल, सुनील सैनी एवं अजय शर्मा आदि सहित अनेक सदस्य एवं सहयोगी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *