धार्मिक आयोजनों मैं सभी को देना चाहिए बढ़-चढ़कर योगदान- संजय अरोड़ा

नितिन कुमार रुड़की हब

रामनगर स्थित श्री राम मंदिर में शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हो गया। कलश शोभा यात्रा में 108 कुंआरी कन्याएं सहित क्षेत्रीय श्रद्धालु शामि

ल हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे हर-हर महादेव के नारो से रामनगर सहित आसपास का क्षेत्र गुंजायमान होता रहा।श्री संकट मोचन मंदिर से आरंभ हुई कलश शोभा यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ रामनगर मोहल्ले की गलियों से होते हुए श्री सनातन धर्म रामनगर राम मंदिर यज्ञ स्थल पहुंच समाप्त हुई। कथावाचक आचार्य पंडित कैलाश चंद शास्त्री महाराज के सानिध्य में आचार्यों की मंडली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन कर कलश की विधिवत स्थापना की गई।कलश की स्थापना के साथ ही सात दिवसीय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ। शिव महापुराण कथा यज्ञ में पहुंचे मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा द्वारा शुभारंभ दीप प्रज्वलित किया गया । संजय अरोड़ा ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में हम सभी को अपना योगदान देने की आवश्यकता है।कहा कि ज्ञान यज्ञ के दौरान कथावाचक द्वारा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शिव महापुराण कथा का संगीतमय प्रवचन किया जाएगा। इस दौरान यज्ञ प्रारंभ के दौरान श्री सनातन धर्म राम नगर राम मंदिर के प्रधान जगदीश लाल मेहंदी रत्ता,धर्मपाल लखानी, सतीश कालरा, रत्नाकर शर्मा , गुलशन अनेजा, संजीव अरोड़ा, प्रेम प्रकाश त्यागी, आचार्य देवेंद्र सेमवाल,अरुण ध्यानी, पंडित अखिलेश, पंडित संदीप भट्ट, पंडित हेमंत ध्यानी, पंडित कृष्णा चमोली,
पंडित प्रमोद वशिष्ट, पंडित भरत मैखुरी,किशन लाल माटा, डॉ. इंद्रेश, गुलशन बत्रा, किशन अरोड़ा,तिलकराज पिपलानी, राजन,संतोष अरोड़ा, चंद्रकांता, द्रोपदी, सरस्वती लखानी, वंदना शर्मा, रजनी शर्मा, प्रिया सेमवाल, पुष्पा सेमवाल, आशी सेमवाल, सरोज ध्यानी, चंद्रकांता ध्यानी, राधा मिगलानी, पूनम, शालू आहूजा, रीता लूथरा, अनीता मैथानी, आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *