खास पहल-यातायात नियमों की जागरूकता को जूनियर ट्रैफिक फोर्स का प्रशिक्षण शुरू


रुड़की(संदीप तोमर) यातायात निदेशालय उत्तराखंड द्वारा प्रदेश में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने की कवायद में शुरू की गई अहम पहल के तहत आज रुड़की ट्रेफिक लाइन में यातायात जूनियर ट्रैफिक फोर्स का प्रशिक्षण शुरू हुआ। क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के तीन स्कूलों के तीन दर्जन से अधिक छात्रों जो कि जूनियर ट्रैफिक फोर्स बनाये गए हैं,ने प्रशिक्षण में यातायात जागरूकता को लेकर अहम जानकारी प्राप्त की।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एआरटीओ प्रवर्तन ज्योति शंकर मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा कि देश में यातायात के प्रति जागरूकता न होना लगातार बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा है। लोग जागरूकता न होने के कारण यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतते हैं और इसका नतीजा उन्हें अपनी जान गवा देने या फिर घायल हो जाने के रूप में भुगतना पड़ता है। दुर्घटनाओं का सबसे दुखद पहलू यह होता है कि इसमें यदि व्यक्ति की जान न भी जाए और वह सिर्फ घायल ही हो तो भी उस पर कई तरह की मार पड़ती है। समय और पैसा दोनों की बर्बादी होती है। इसके अलावा संबंधित के परिजनों को अलग से दिक्कत झेलनी पड़ती है। ऐसे में जरूरी है कि यातायात नियमों के प्रति ना सिर्फ जागरूक रहा जाए बल्कि इनका पूरे मनोयोग से पालन भी किया जाए। ऐसा करके ही बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यातायात निरीक्षक बिपेंद्र सिंह ने यातायात निदेशालय द्वारा उपलब्ध पाठ्यक्रम के अनुरूप जानकारी देते हुए समझाया कि किस तरह से हम यातायात नियमों के प्रति न सिर्फ खुद जागरूक रह सकते हैं बल्कि औरों को भी जागरूक कर अनेक जिंदगी बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति यूं तो सभी को जागरूक रहना चाहिये और जागरूक करना भी चाहिए,किन्तु देश का भविष्य युवा वर्ग इसमें अहम भूमिका निभा सकता है,इसी बात के महत्व को देखते हुए यातायात निदेशालय ने जूनियर यातायात फोर्स बनाकर जागरूकता में सहायता की अहम योजना बनाई। उन्होंने जूनियर फोर्स के छात्रों को बिंदुवार जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र के बुग्गावाला स्थित गुरु तेग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज, झबरेड़ा के चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज व लक्सर के मोंटफोर्ट स्कूल के तीन दर्जन से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस के एचसीपी इंद्र सिंह व हवलदार रामबीर आदि अनेक कर्मी मौजूद थे।
प्रशिक्षण के तहत जूनियर ट्रैफिक फोर्स में शामिल छात्रों को यातायात नियमों की जागरूकता से जुड़ी फ़िल्म भी दिखाई गई। इसके साथ ही यातायात कानूनों और देश विदेश में यातायात की स्थिति की जानकारी भी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *