पेयजल किल्लत को लेकर जल संस्थान सहायक अभियंता से मिला लोजमो प्रतिनिधिमंडल


रुड़की(संदीप तोमर)। नगर में पेयजल की बढ़ती किल्लत को लेकर लोकतांत्रिक जनमोर्चा का एक प्रतिनिधि मण्डल संयोजक सुभाष सैनी के नेतृत्व में आज दोपहर जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर सहायक अभियंता राजेश निर्वाल से मिला जिसमें उन्होंने सभी समस्याएं सुनने के उपरांत मई माह के प्रथम सप्ताह तक पेयजल सम्बन्धी सभी समस्याओं का निराकरण करा पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुचारू  करने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मण्डल में लोजयुमो अध्यक्ष रविन्द्र राणा, पूर्व पार्षद पति सुशील यादव, पूर्व सभासद मो. राशिद, अन्तर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी, समाजसेवी महमूद भारती, बिजेन्द्र सिंह सिविल लाईन, संजय अरोड़ा, मो. शाहिद सिद्दकी, संदीप भाटिया, दीपक गुप्ता एडवोकेट, विभोर चौधरी, रवि तोमर ने अपने-अपने क्षेत्र की पेयजल सम्बन्धी ज्वलंत समस्याओं से बारी-बारी से सहायक अभियंता को अवगत कराया। पूर्व पार्षद पति सुशील यादव ने सोलानी पुरम क्षेत्र की समस्याओं के साथ ही नगर में उपभोक्ताओं की मांग पर मीटर लगवाये जाने की मांग की। सिविल लाईन क्षेत्र से बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या विकराल रुप ले चुकी हैं। प्रातः पानी 6 बजे के बाद से सात बजे तक ही लॉ प्रेशर पर उपलब्ध रहता हैं, जिसकी वजह से ओवर हैड टेंक रखे भरे नहीं जा रहे हैं। पानी रसोई में सिर्फ बर्तन धोनेकी सींक तक ही उपलब्ध रहता हैं। उन्होंने यह भी मांग की कि दोपहर में भी एक घंटा पानी जनता के लिए उपलब्ध रहना चाहिए। मो. शाहिद सिद्दकी ने इमली रोड़ के आस-पास मौहल्लावासियों की पेयजल समस्याओं को अवगत कराते हुए बताया कि पेयजल लाईन से आने वाले गंदे पानी को पीकर लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं। समाजसेवी महमूद भारती ने बताया कि सार्वजनिक जगहों पर लगे पानी के वॉल प्वाईंट से हो रही लीकेज से जहां एक ओर पानी की बर्बादी हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर रुका हुआ गंदा पानी वापस पाईप लाईन में जा रहा हैं, जिससे शुद्ध पेयजल को दूषित कर रहा हैं। अलग-अलग क्षेत्रोंकी पेयजल से जुड़ी सभी समस्याओं से अवगत कराये जाने के उपरांत लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने जब सहायक अभियंता राजेश निर्वाल से इनके निराकरण के लिए समयावधि तय करने की बात कही तब उन्होंने आश्वासन दिया कि सिविल लाईन, रामनगर, अम्बर तालाब, सोत, सत्ती मौहल्ला, सोलानीपुरम, पुरानी तहसील, मकतूलपुरी, चावमण्डी आदि क्षेत्रों की सभी समस्याओं का निराकरण मई के प्रथम सप्ताह तक पूरा कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *