ग्रामीणों ने थामी गाँव की कमान!

सनत शर्मा
बहादराबाद। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए गाँव के लोग आगे आये है। क्षेत्र के गांव रोहालकी किशनपुर में ग्राम सेवा समिति ने स्वयंसेवियों ने आज स्वयं के खर्चे पर दूसरी बार गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। इससे पहले 8 मई को समिति ने छिड़काव कराया था। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी देते हुए इसके बचाव के उपाय भी बताएं। समिति के अध्यक्ष अजय नंबरदार का कहना है कि इस वैश्विक महामारी के समय में हम सभी को एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महामारी के खिलाफ लड़ना है मुसीबत की इस घड़ी में आम लोगों को संगठित होकर अपना गांव अपनी जिम्मेदारी के रूप में राजनीतिक और समाजसेवी लोगों को जनता की सेवा करनी चाहिए और जनता की सेवा जनता के बीच में ही रहकर की जा सकती है । समिति के महासचिव मनोज चौहान ने कहा गाँव से लोग मदद को आगे आ रहे है। अपने गांव की जिम्मेदारी खुद उठा रहे है। सभी सेनेटाइजर छिड़काव के लिए सचिव मिट्ठु राणा ने अपनी स्प्रे मशीन निःशुल्क सेवा में दी है।समिति से समन्वयक संदीप चौहान, कोषाध्यक्ष डिम्पल फौजी, उपाध्यक्ष दीक्षान्त चौहान, सचिव, विनीत चौहान,विकास कुमार, दीपक कुमार, संजीव कुमार, सचिन कुमार, अर्जुन आर्य,कुलमेंद्र आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *