थ्री-डी प्रोपर डांस एकेडमी ने ‘हुनर’ सीजन-2 का ग्रेंड फिनाले किया आयोजित भाजपा नेता नितिन शर्मा रहे मुख्य अतिथि


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की
। आज नगर निगम सभागार में कोविड गाईडलाईन के अनुसार आयोजित सूक्ष्म कार्यक्रम के तहत थ्री-डी प्रोपर डांस एकेडमी का ‘हुनर’ सीजन-2 का ग्रेंड फिनाले आयोजित किया गया।


इस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ ही किशोर- किशोरियों ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस दौरान बालक व बालिकाओं की डांस और मॉडलिंग में अलग-अलग श्रेणी रखी गई थी। जिनमें 5 वर्ष से

लेकर 13 व 13 से लेकर 26 साल ऊपर के बच्चों को शामिल किया गया। इस दौरान दिल्ली, हरिद्वार, सहारनपुर, देहरादून जैसे शहरों से आये बच्चों ने डांस व मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा के हुनर का लोहा मनवाया। बच्चों द्वारा किये गये सुंदर डांस व मॉडलिंग को देखकर कार्यक्रम में पहंुचे सभी अतिथि दांतों तले अंगूली दबाने को विवश हो गये। डांस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अनुश्री चौहान प्रथम, स्वाति तोमर द्वितीय एवं अक्सरा शर्मा तृतीय स्थान पर रही, जबकि सीनियर वर्ग में गौरव सिंह प्रथम, मनीषा द्वितीय व विवेक तृतीय स्थान पर रहे। मॉडलिंग प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में आकाश पंवार प्रथम, अभिनव द्वितीय व केशव तृतीय स्थान पर रहे जबकि सीनियर वर्ग में अल्ली अर्जुन प्रथम, रोहित बिष्ट द्वितीय व सनी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं गर्ल्स मॉडलिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में रिद्धि चौधरी प्रथम, इरा चौधरी द्वितीय व मन्नत गिरी तीसरे स्थान पर तथा सीनियर वर्ग में अंकिता मेहरा प्रथम, सदिया द्वितीय व अंजली तीसरे स्थान पर रही। वहीं इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नितिन शर्मा, मुख्य सचिव चौ. सुभाष नंबरदार, इंजी. शादाब आलम, मंजू कश्यप व डॉ. अफजल खां, योगेश कुमार सिंघल, मिस्टर कपिल सैनी व समीर ने मां सरस्वती व श्रीगणेश के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान जज की भूमिका आकाश चौधरी, निकिता शर्मा, मिस्टर रॉकी, अभिषेक बेनीवाल ने निभाई। देर शाम तक यह कार्यक्रम चला। इस मौके पर मुख्य अतिथि नितिन शर्मा व चौ. सुभाष नंबरदार ने कहा कि डांस व मॉडलिंग में भी रोजगार की असीम संभावनाएं हैं, जिस प्रकार से इन छोटे बच्चों और बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया, वास्तव में बेहद ही प्रशंसनीय हैं। उन्होंने बच्चों को और मेहनत के साथ आगे बढ़ने का आहवान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कार्यक्रम आयोजक मिस्टर कपिल ‘कैप्पी’ व मिस्टर समीर का भी हृदय से आभार जताया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होना नितांत जरूरी हैं। ताकि बच्चे ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपना भविष्य संवार सके। वहीं इंजी. शादाब आलम, गुलबहार अहमद, मंजू कश्यप, डॉ. अफजल खां, योगेश कुमार सिंघल ने भी अपने विचार रखें और कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की। साथ ही कहा कि थ्री-डी प्रॉपर डांस एकेडमी का भविष्य उज्जवल हैं। यह नन्हों-मुन्नों को तराशकर उन्हें अच्छा मंच प्रदान कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कभी इस प्रकार की एकेडमी नहीं देखी। इस दौरान उन्होंने मिस्टर कैप्पी व मिस्टर समीर के कार्यों की प्रशंसा की और उनकी पीठ-थपथपाई। कार्यक्रम में अनेक प्रतिभावान बच्चों ने प्रतिभाग कर अतिथियों की प्रशंसा बटौरी। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन जैन, दीपक लाखवान, दीपक वर्मा, राजा वर्मा, नितिन कश्यप, विकास, आसिफ, रोहित तोमर तथा शुभ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *