विधानसभा 2022 चुनाव में क्या है भगवानपुर विधानसभा के सियासी समीकरण

रिपोर्ट रुड़की हब

रुड़की।भगवानपुर विधानसभा के सियासी समीकरण पर एक नजर
वर्तमान में भगवानपुर सीट पर कांग्रेस की विधायक ममता राकेश का कब्जा है। इससे पूर्व बसपा के उम्मीदवार सुरेंद्र राकेश ने 2007 भाजपा के चंद्रशेखर को हराया था। अब बात करे

2012 की तो सुरेंद्र राकेश फिर से विधायक चुने गए थे उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सत्यपाल सिंह को हराया था उसके बाद सुरेंद्र राकेश का गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के कारण निधन हो गया। उपचुनाव में स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश की धर्मपत्नी ममता राकेश चुनाव लड़ी और जीत हासिल की, साल 2017 में ममता राकेश कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ी और अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के सुबोध राकेश को 2500 वोटों से हरा दिया अब बात करें विधानसभा 2022 की किसका पलड़ा भारी कांग्रेस से विधायक ममता राकेश के सामने फिर से उनके देवर सुबोध राकेश चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन इस बार भाजपा से नहीं बसपा से ताल ठोक रहे हैं। कहीं ना कहीं सुबोध राकेश को लगता है कि इस बार बहुजन समाज एक तरफा वोट करेगा लेकिन जब सुबोध राकेश भाजपा से लड़े थे जब भी बहुजन समाज ने उन्हें वोट दिया था और थोड़ा बहुत नही बल्कि 18000 वोट मिले थे समाज के लेकिन फिर भी

सुबोध राकेश जीत नहीं पाए, क्या पार्टी बदलने से जीत निश्चित हो पाएगी जबकि ममता राकेश फिलहाल की स्थिति में मजबूत दिखाई दे रही है। कारण है सर्व समाज का साथ ममता राकेश को मिल रहा है।सर्वे के दौरान भी क्षेत्रवासियों ने ममता राकेश के नाम पर मोहर लगाई है। जिससे साफ होता है कि इस बार भी ममता राकेश जीत दर्ज करेंगे और ममता राकेश द्वारा किए गए कार्य क्षेत्र वासियों ने गिनाए हैं। इसके विपरीत सुबोध राकेश को लेकर क्षेत्रवासियों ने बहुत सी बातें कही हैं 1( 2 अप्रैल भारत बंद का मुद्दा भी लोगों ने उठाया है और कहा है कि उस वक्त कहां थे सुबोध राकेश जब अपने समाज पर लाठियां पढ़ रही थी)
2(समाज के झगड़ों में भी हैं एक तरफ रहते हैं सुबोध राकेश)

अब नैय्या कैसे पार लगेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा
अब बात करते हैं भाजपा प्रत्याशी मास्टर सत्यपाल की तो 2022 विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा कितनी वोट ले जाने वाली है और क्या जीत दर्ज कर पाएगी यह बड़ी चुनौती मास्टर सत्यपाल के सामने है। मास्टर सत्यपाल पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं दूसरी पार्टियों से लेकिन अब तक जीत दर्ज नहीं की विधानसभा 2022 के चुनाव में समीकरण भी बदल चुके हैं अबकी बार भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में क्या होता है यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *