पूर्ण रुप से बंद हो कच्ची शराब की बिक्री::हरपाल साथी

इमरान देशभक्त


रुड़की।पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरपाल सिंह साथी ने कहा कि प्रदेश में कच्ची एवं अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लगनी चाहिए।उक्त् विचार पूर्व सांसद साथी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में श्याम नगर स्थित आवास पर व्यक्त किए गत दिवस हरिद्वार क्षेत्र के अनेक गांव में जहरीली शराब से हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि एक गंभीर घटना है तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो की रोकथाम के लिए सरकार एवं पुलिस प्रशासन को कठोर कदम उठाए जाने चाहिए,ताकि जहरीली शराब पीकर लोगों की होने वाली मौतों पर अंकुश लगाया जा सके।कांग्रेस पीसीसी सदस्य डॉक्टर नय्यर आजम काजमी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मृतक आश्रितों के परिजनों को केवल दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा से परिवारों का मजाक उड़ाया है,जबकि काग्रेस पहले ही प्रत्येक मृतक के परिजनों को दस- दस लाख रूपये एवं प्रत्येक मृतक की आश्रितों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग कर चुकी है।उन्होंने प्रदेश सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि वह प्रदेश में पूरी तरह से फैल सिद्ध हुई है।प्रसिद्ध शायर अफजल मंगलोरी एवं युवा कांग्रेस नेता नईम सिद्दीकी ने कहा कि जनपद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है तथा युवा पीढ़ी नशे का आदी हो रही है,जो भावी पीढ़ी के लिए हानिकारक है।इससे कमजोर एवं दलित समाज में अनेक सामाजिक बुराइयों की संभावनाएं बढ़ सकती हैं,जिसके लिए इस समाज के जागरूक लोगों को आगे आने की आवश्यकता है,ताकि भावी पीढ़ी को नशे से होने वाले खतरे से बचाया जा सके।
बैठक के अंत में मृतक लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई।इस अवसर पर महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रश्मि चौधरी,श्रवण गोस्वामी,हाजी महबूब कुरैशी,हरीश कब्रेजा, मनोज अरोड़ा,महिला ग्रामीण जिला अध्यक्ष कहकशा मुरसलीन,विक्की शर्मा,बशारत अली,अय्यूब मलिक,हाजी चुन्नू कुरेशी,जावेद मलिक,सुरेश चंद्र शुक्ला,रवि मोहन गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *