एसएसपी हरिद्वार ने झबरेड़ा मे हुई संदिग्ध परिस्थितियों मे बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा- अपराधी बहू और उसके प्रेमी को भेजा जेल


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।
।झबरेड़ा पुलिस ने 15 फरवरी को हुई संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा करते हुए मृतका की बहू व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। जांच में सामने आया कि मृतका सास के टोका टॉकी से बहु परेशान थी, जिसके चलते उसने अपने प्रेमी से मिलकर उक्त घटनाक्रम को अंजाम देने का मास्टर प्लान बनाया।

आज सिविल लाइन कोतवाली में घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि 15 फरवरी को झबरेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत फाजिलपुर गांव में 55 वर्षीय सावित्री की दोपहर के समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जब घटना की जानकारी परिजनों को मिली, तो उनमें हड़कंप मच गया और


मामले की जानकारी झबरेड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने मौका-ए- वारदात पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई, तो परिजनों ने बताया कि मृतका के गले पर फंदे की रस्सी के निशान पाए, जिस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा के लिए पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल भिजवाया, वही झबरेड़ा पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर तफ्तीश शुरू की और प्रकाश में आया कि मृतका सावित्री की बहू के किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध भी थे, जिसके चलते पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते थे, जिससे सास भी परेशान थी, जिसके चलते बहु मृतका सास के घर से

करीब 400 मीटर की दूरी पर स्थित घेर पर अकेले निवास कर रही थी, 27 फरवरी को झबरेड़ा पुलिस को सिविल अस्पताल से रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें चिकित्सकों ने पाया की मृतका की हत्या गला घोंटकर की गई है, जिसके आधार पर मृतका के पुत्र सोनू द्वारा अपनी पत्नी पर हत्या का शक जताते हुए प्रार्थना पत्र दिय गया, जिस पर पुलिस ने थाने पर 302 में मुकदमा दर्ज कर सख्ती से जांच शुरू की, तो पता चला कि प्रकाश में आए तथ्यों पर कार्रवाई करते हुए संदेहास्पद चरित्र (मृतका की बहू) लक्ष्मी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पूरा घटनाक्रम खुलकर सामने आ गया, उसने बताया की शादी के 5 साल होने के बाद भी वह मां नहीं बन पा रही थी, जिसका इलाज देहरादून और हरिद्वार के अस्पतालों में चल रहा था, लेकिन कोई सकारात्मक रुझान न

मिलाना चिंता जनक था। इसी दौरान आधार कार्ड में बदलाव करते हुए बहु लक्ष्मी आधार कार्ड सेंटर में कार्यरत जॉनी नाम के युवक के संपर्क में आई। यह पहचान धीरे-धीरे प्रेम संबंधों में बदल गई, इसकी जानकारी मृतका को हो गई थी, सास द्वारा बदनाम करने का डर दिखाकर कथित प्रेमी से संबंध तोड़ने के लिए लगातार मजबूर करने पर जोर डाला गया, लेकिन बहू सास के डर से परेशान होकर इन सब से बचने के लिए रास्ता ढूंढने लगी, इसके बाद बहू ने सास को ठिकाने लगाने का खौफनाक तरीका बनाया और प्रेमी जॉनी से मिलकर योजना तैयार की, जिसमें बहू ने 14 फरवरी को मृतक को खाने में नशे की दवाई दी और सास के घेर के दरवाजे की भी कुंडी तोड़ दी, वही 14 फरवरी को परिवार में ही शादी का संगीत कार्यक्रम था, रात्रि 11:30 बजे संगीत

कार्यक्रम खत्म होने पर बहू अपनी सास के घर के अंदर गई और चुपके से (जिसकी कुंडी पहले से टूटी होने के कारण) दरवाजे से अंदर आ गई और नींद की आगोश में सोई हुई सास का उसी के दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी बहू लक्ष्मी व उसके प्रेमी से पूछताछ की और वहां जाने के इलेक्ट्रॉनिक, वैज्ञानिक पुख्ता सबूत भी संकलित किया। खुलासा करने पर एसएसपी ने झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा व उनकी टीम की पीठ थप थपाई भाई। आरोपियों में लक्ष्मी पत्नी सोनू निवासी अकबरपुर फाजिलपुर व जॉनी पुत्र विजेंद्र निवासी उपरोक्त शामिल है। टीम में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, थानाध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा, एसआई संजय पूनिया, महिला एसआई अंजू, चौधरी, हेड कांस्टेबल रघुवीर, कांस्टेबल रणवीर व देवेश शामिल है, इसके अलावा सीआईयू निरीक्षक रवींद्र शाह, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार व कांस्टेबल राहुल नेगी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *