हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज मे इको क्लब एवं वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया फ्लावरिंग प्लांटेशन
रिपोर्ट रुड़की हब
खानपुर।।हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी हरिद्वार में प्रांगण समिति तत्व इको क्लब एवं वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 17 फरवरी 2023 को फ्लावरिंग प्लांटेशन किया गया इसके अंतर्गत गुलाब रेनंकुलस पिटूनिया इत्यादि की विभिन्न प्रजातियां वाटिका में रोपी गई कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश पालीवाल ने बच्चों को पौधों के महत्व के बारे में बताया और एनवायरमेंट को क्लीन करने के लिए पौधों की उपयोगिता के बारे में बताया इस दौरान डॉ स्मृति कुक शाल डॉ मंजू डॉक्टर नरेंद्र डॉक्टर डॉक्टर सारिका महेश्वरी डॉक्टर परीक्षित डॉक्टर प्रीति गुप्ता डॉक्टर पूनम चौधरी डॉक्टर विकास तायल डॉक्टर नीतू राम डॉक्टर अजीत राव राहुल कौशिक डॉ प्रदीप कुमार डॉक्टर वर्षा आदि उपस्थित रहे