वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार वर्मा ने पुलिस कार्यशैली पर खड़े किए सवाल, कहा बिना तफ्तीश के ही पुलिस ने मुकदमे किया दर्ज


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
आज बीएसएम स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार वर्मा ने पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की भी जानकारी दी।


आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा बिना तफ्तीश के ही मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं, जबकि वास्तविक लोगों के मामले जांच के नाम पर लटका दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि उन पर गंगनहर पुलिस द्वारा एक ऐसा मामला दर्ज किया गया जो किसी भी सिरे से सच नहीं है और बिना जांच किए ही उसमें रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। उन्होंने


कहा कि उनसे एक बार जानकारी लेना भी पुलिस ने जरूरी नहीं समझा। इसके साथ ही उन्होंने एसपी देहात पर भी निशाना साधा और कहा कि यदि बेलडा प्रकरण को लेकर वह उनसे को रंजिश रखते हैं, तो उन पर कठोर मुकदमे दर्ज करें ऐसे छोटे मुकदमे से उन्हें परेशान करना उन्हें शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि वह


लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है और पूरा मन भी बना चुके हैं। जल्द ही नारसन बॉर्डर से मुख्यमंत्री आवास तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद ज्ञापन सौंपकर हरिद्वार से होते हुए रुड़की पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार रखें है और पीड़ित को न्याय दिलाते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजें। झूठे मुकदमे दर्ज करने से पुलिस का भला नहीं होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *