एसडीएम व तहसीलदार के खिलाफ हिन्दू रक्षा सेना का धरना आज,लगाए कई आरोप

संदीप तोमर


रुड़की। हिन्दू रक्षा सेना पूरे प्रदेश में भृष्ट अधिकारियों के खिलाफ ढोल बजाओ पोल खोलो अभियान चलाएगी। इसकी शुरुआत बुधवार 6 फरवरी को रुड़की तहसील से होगी। जिसमें रक्षा सेना द्वारा एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
रुड़की के सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में हिन्दू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद सैनी ने आरोप लगाया कि एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय भरस्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए बताया कि करीब आठ महीने पहले पतंजलि के समीप शांतरशाह में एक महिला के प्लॉट पर मुज्जफरनगर के एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी द्वारा कब्जा किया गया। इसकी शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को की इसके बाद तहसीलदार ने मौके पर जाकर मौका मुयायना किया तो उसमें कब्जे की पुष्टी हुई। जिसकी रिपोर्ट इसके बाद एसडीएम ने दिसम्बर 2019 में अधिनिस्थो और पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। लेकिन कई चक्कर काटने के बाद अब तक कोई कार्रवाई नही हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने फरवरी में फिर से एसडीएम से अपने पक्ष में आदेश करवा लिए हैं। प्रेमचंद सैनी ने कहा कि जब एक बार में अधिकारियों द्वारा कब्जे की पुष्टि हो गयी है तो फ़िर कार्रवाई क्यों नही हुई और फिर अधिकारियों ने अपने ही आदेश पलटते हुए विपक्षी के पक्ष में आदेश किस प्रकार दे दिए। सैनी ने इस मामले में अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि अब इस प्रकार के अधिकारियों के खिलाफ हिन्दू रक्षा सेना एक रिट हाईकोर्ट में दाखिल करेगी। और ढोल बजाओ पोल खोलो अभियान चलाएगी जिसके तहत बुधवार को सेना एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना देगी।

वहीं इस सम्बंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल का कहना है कि उक्त मामले में पैमाइश हुई थी मामले में पाया गया कि उक्त जमीन की 143 हो चुकी है और वह सिविल की जमीन निकल कर आई है। हमने उन्हें विधिक राय के लिए भेज दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *