डीपीएस के छात्र ध्रुव तोमर ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल की प्रतिष्ठापूर्ण परीक्षा
नितिन कुमार
रुड़की। दिल्ली पब्लिक स्कूल रुड़की के गणेशपुर क्षेत्र निवासी कक्षा 5 के छात्र ध्रुव तोमर ने राष्ट्र स्तर पर प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल(नैनीताल) की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।
वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संदीप तोमर के पुत्र ध्रुव इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले 180 छात्रों में शामिल हैं। विगत 6 जनवरी को यह परीक्षा उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर सम्पन्न हुई थी। कक्षा 6 की 60 सीटों व कक्षा 9 की 30 सीटों पर प्रवेश के लिए कुल 11041 छात्रों ने आवेदन किया था,जबकि परीक्षा में कुल 8913 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया है। 11 फरवरी से मेडिकल की प्रक्रिया शुरू होगी।