दूसरे दिन भी विज्ञान नाटक एवम मॉडलों का शानदार प्रदर्शन।

अटल उत्कृष्ट रा इ का रूड़की में चल रहे राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव मे आज दूसरे दिन संयुक्त निदेशक आनन्द भारद्वाज ने आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रा इ का रूड़की प्रदेश भर के छात्रों द्वारा बनाए गए वैज्ञानिक मॉडल्स से आच्छादित रहा। उत्तराखंड के छात्रों द्वारा शानदार वैज्ञानिक नवाचार का प्रदर्शन किया गया।

आज पौड़ी जनपद की टीम ने मोटे अनाज के महत्व को समझाते हुए शानदार नाटक का मंचन किया। अल्मोड़ा और टिहरी की टीम ने भी इसी विषय पर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। पिथौरागढ़ की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के मासिक धर्म को लेकर फैले अंधविश्वास पर जागरूकता का नाटक के मध्यम से मंचन किया।
हरिद्वार की टीम ने भी साफ सफाई का स्वास्थ रहने से संबंध समझाते हुए नाटक प्रस्तुत किया।
आज कार्यक्रम में अपर निदेशक एस सी ई आर टी अजय नौडियाल, के के बिजलवन आनन्द भारद्वाज संयुक शिक्षा निदेशक मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश कुमार गुप्ता कार्यक्रम के संयोजक सुबोध कुमार एवम अटल उत्कृष्ट रा इ का रूड़की की जुझारू टीम ने अपना पूरा सहयोग दिया।

आज इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य निर्णायक मंडल एवम अन्य व्यवस्था में लगे शिक्षक एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला विज्ञान समन्वयक रविंद्र चौहान एवम राज्य विज्ञान समन्वयक देव राज राणा ने बताया कि बच्चो में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए ऐसे आयोजन बहुत महत्व रखते हैं।


कार्यक्रम में अरविन्द दुबे प्रकाश चंद कुलाश्री, नीलम कटियार, कमलेश पंवार, संतोष कुमार चमोला, अजय सैनी, रामकुमार वर्मा, देवेंद्र पाल प्रदीप कुकरेती की सत्य प्रकाश यादव हेमंत बत्रा इश्तियाक अहमद, दुर्गेश नंदिनी, श्रद्धा शर्मा भीकम सिंह, राममिलन विनीता भानु प्रताप शर्मा पुष्पेंद्र चौहान अनिल धीमन, मनीषा शर्मा, प्रशांत बडोला, तेजपाल सुभाष त्यागी , प्रमोद कुमार कापरवान जोनी प्रसाद, परमिल चौधरी, प्रवीण कुमार जटराणा भारती गुप्ता, पदम चौधरी, पंकज बेंजवाल, मनीष श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल तेजपाल राजकुमार सैनी संदीप कपिल संदीप सिंह प्रशांत बडोला रविंद्र ममगाई एवं प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *