हरिद्वार विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हरिद्वार के साथ अनुबन्ध

रिपोर्ट रुड़की हब 

रुड़की।। शुक्रवार को हरिद्वार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हरिद्वार (एन.आई. इ.एल.आई.टी), उत्तराखण्ड के साथ समझौता ज्ञापन पर श्री अनुराग कुमार, निदेशक एवं डा० ए० के० शुक्ला, एस०टी०ओ०, रा.इ.सू.पी.सं. हरिद्वार एवं हरिद्वार विश्वविद्यालय की ओर से उप-कुलपति प्रो० डा० श्रीमति रमा भार्गव एवं कुलसचिव श्री सुमित चौहान ने हस्ताक्षर किये।

इस समझोता ज्ञापन का प्राथमिक उद्देश्य संयुक्त शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यक्रमों, गतिविधियों, छात्रों के संयुक्त पर्यवेक्षण, संयुक्त प्रायोजित अनुसंधान परियोजनाओं, पारस्परिक आधार पर संयुक्त प्रकाशनों को संचालित करके दोनों संस्थानों के संकाय, कर्मचारियों और छात्रों के बीच बातचीत और सहयोग को बढ़ावा देना है। इस समझोते से छात्रों को नए-नए आयाम में कार्य सीखने एवं कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास एवं राष्ट्र सेवा की भावना जाग्रत होगी।

इस अवसर पर संस्था के चांसलर श्री सत्येन्द्र गुप्ता, प्रो० चांसलर श्री नमन बसल उप-कुलपति प्रो० 210 श्रीमति रमा भागंए निदेशक डा० पी०के० सैनी तथा कुलसचिव श्री सुमित चौहान उपस्थित थे। उप-कुलपति प्रो० डा० श्रीमति रमा भार्गव ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के हित के लिए समय-समय पर ऐसे समझोते करेगा। उन्होंने छात्रो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें तकनीकी कुशलता के इस अवसर का लाभ लेकर अपनी योग्यता को सिद्ध करना होगा तभी हम सब आगे बढ़कर राष्ट्र की उन्नति कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *