छात्रवृत्ति घोटाला: विवि चेयरमैन समेत पांच हिरासत में
नितिन कुमार/ हरिद्वार
छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी की टीम ने रुड़की भगवानपुर स्थित एक विश्वविद्यालय की चेयरमैन के अलावा एक कॉलेज के तीन पदाधिकारियों के अलावा एक एकाउंटेंट को हिरासत में लिया है। सभी पदाधिकारियों को शनिवार की देर शाम हिरासत में लिया गया है। एसआईटी सूत्रों के मुताबिक देर रात तक पदाधिकारियों की गिरफ्तारी संभव है।करोड़ों की छात्रवृत्ति घोटाले में जनजाति बोर्ड के उपनिदेशक और हरिद्वार के पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर की गिरफ्तारी होने के बाद शनिवार को एसआईटी की टीम ने रुड़की स्थित एक विवि की चेयरमैन को हिरासत में लिया। अध्यक्ष मेरठ निवासी एक महिला हैं, विवि के रुड़की में दो कॉलेज बताए जा रहे हैं। एसआईटी सूत्रों की माने तो विवि को वर्ष 2010 से लेकर वर्ष 2017 तक 28 करोड़ की छात्रवृत्ति दी गई है। इसी विश्वविद्यालय के यूपी में 16 से अधिक कॉलेज भी बताए जा रहे हैं। महिला चेयरमैन के अलावा रुड़की के एक कॉलेज के तीन पदाधिकारी और कॉलेज के एकाउंटेंट को भी हिरासत में लिया गया है। शनिवार की रात पांच लोगों को एसआईटी की टीम ने हिरासत में लिया है। एसआईटी की पूरी टीम पांचों से पूछताछ करने में लगी हुई है। विवि की अध्यक्ष से अलग कमरे में बैठाकर पूछताछ की। इसके अलावा रुड़की स्थित कॉलेज के पदाधिकारियों से भी अलग अलग पूछताछ की गई। शनिवार की रात किसी भी समय एसआईटी गिरफ्तारी कर सकती है। शुक्रवार को भी हुई थी पूछताछरुड़की स्थित एक कॉलेज के तीन पदाधिकारियों से एसआईटी ने बीते शुक्रवार को भी पूछताछ की थी। कई घंटे पूछताछ करने के बाद तीनों पदाधिकारियों ने कागजात पेश करने के लिए एक दिन का समय मांगा था। शनिवार को एसआईटी ने तीनों के अलावा एकाउंटेंट को भी हिरासत में लिया है।
