हरिद्वार सनत शर्मा :- बहादराबाद आईटीआई छात्रों का भविष्य लटका अधर में । बहादराबाद में आईटीआई की परीक्षा स्थगित होने पर छात्रों का फूटा गुस्सा ।

हरिद्वार सनत शर्मा :- बहादराबाद आईटीआई छात्रों का भविष्य लटका अधर में । बहादराबाद में आईटीआई की परीक्षा स्थगित होने पर छात्रों का फूटा गुस्सा ।

खबर बहादराबाद से है जहां आज दिनांक 15 सितंबर दिन बुधवार को हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया बहादराबाद स्थित गंगा सलूशन सेंटर में आज आईटीआई के विद्यार्थियों की परीक्षा होनी थी लेकिन आईटीआई की परीक्षा स्थगित किए जाने को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। छात्रों ने इंडस्ट्री एरिया बहादराबाद स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर जमकर हंगामा करते हुए एडमिट कार्ड को भी जला दिया। वही इस दौरान बजरंग दल संगठन के जिला सहसंयोजक इशांत तेजयान व सह सुरक्षा प्रमुख रजत दिवाकर ने मौके पहुँच कर विद्यार्थियों से बातचीत कर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने की बात की ओर कहा कि इस विषय को लेकर शिक्षा अधिकारी से भी बात करने को कहा ।उन्होंने कहा कि अगर छात्रों की समस्या का जल्दी समाधान नहीं किया जाता तो बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता विद्यार्थियों के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
परीक्षार्थियों का कहना है आईटीआई दो की होती है ओर अप्रेंटिस एक साल की लेकिन पिछले चार सालों से पेपर ना होने के कारण अभी तक हम अपनी आईटीआई पूरी नही कर पाए है। हरिद्वार निवासी एक छात्र का कहना है कि पिछले 4 सालों से लगातार परीक्षा केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं जिसके कारण कई बार हमें अपने काम धंधे छोड़कर आना होता है लेकिन फिर भी हमारी परीक्षा नहीं हो पाती उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि अब सरकार को सभी बच्चों को आईटीआई में पास कर देना चाहिए जिससे बच्चे अपनी आगे की पढ़ाई कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *