रंगमंच के कार्यक्रम हमें भारतीय संस्कृति एवं देश की प्राचीन सभ्यता के दर्शन कराते हैं :प्रदीप बत्रा


नितिन कुमार
रुड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रंगमंच के कार्यक्रम हमें भारतीय संस्कृति एवं देश की प्राचीन सभ्यता के दर्शन कराते हैं।उक्त् विचार नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आईआईटी स्थित ओपी जैन सभागार में दर्पण थिएटर ग्रुप द्वारा आयोजित शिवाजी सावंत की नाटिका पर आधारित रंगमंच कार्यक्रम ‘मृत्युंजय’ के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यअथिति के रुप में बोलते हुए वयक्त किए।उन्होंने कहा कि रंगमचों के ऐसे कार्यक्रम से हमारे समाज के लोगों में भारतीयता के दर्शन के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देते हैं।विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए समाजसेवी गौरव गोयल ने कहा कि विगत अनेक वर्षों से दर्पण थिएटर ग्रुप द्वारा आयोजित किए जा रहे ऐसे नाटकों के माध्यम आज की युवा पीढ़ी में सामाजिक जागरूकता एवं देश प्रेम की भावना जागृत हो रही है।भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने भी रंगमंच के माध्यम से संस्था के द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर उनकी सराहना की।संस्कार भारती के प्रदेश मंत्री राजकुमार उपाध्याय के संचालन में हुए इस रंगमंच कार्यक्रम में देर रात तक लोगों ने कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए मृत्युंजय नाटक का आनंद लिया। इस अवसर पर संस्था के निर्देशक नरेंद्र अहूजा ने दर्पण थिएटर ग्रुप द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले नाटय् कार्यक्रमों के विषय पर प्रकाश डाला तथा कलाकारों के अभिनय की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।अंत में सभी कलाकारों को संस्था की ओर से स्मृतिचिंह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा अतिथि गणों को भी संस्था संचालक की ओर से मोमेंटो एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर जगदीश लाल पाहवा,अरविंद कुमार गुप्ता,शिव गुप्ता,वंदना मोहन,ईश्वर सिंह,रामशरण चावला,जावेद खान,केके गर्ग,डॉ. अलका अरोड़ा,मनीषा सिंघल, सीमा जैन,आकाश सिंघल,शुभम शर्मा,राजकुमार,राकेश सखूजा, अनूप शर्मा,अनुराग कौशिक तथा इमरान देशभक्त बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *