हरिद्वार सनत शर्मा :– वारंटी गिरफ्तार l नवनियुक्त बहादराबाद थानाध्यक्ष रणवीर चौहान ने आते ही अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं और उन्होने कहा क्षेत्र में किसी भी अपराधी के लिये कोई जगह नही हैं विधान सभा चुनाव से पहले सभी हिस्ट्रीशीटर की परेड कराई जायेगी
उसी के आधार पर बहादराबाद पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट की तामील में बहादराबाद पुलिस ने एक़ वारंटी मुज़्ज़मिल पुत्र नियाज़ निवासी इब्राहीमपुर थाना पथरी क़ो गिरफ्तार किया l थाना अध्यक्ष रणवीर चौहान ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी क़ो न्यायालय में पेश किया जा रहा है l गिरफ्तार वारंटी मारपीट के पुराने मामले में फरार चला आ रहा था l आगे भी क्षेत्र में अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करते रहेंगे