हरिद्वार सनत शर्मा :- पुलिस विभाग में बड़े तबादले किए गए । देहरादून। डीआईजी गढ़वाल ने आज गढ़वाल परीक्षेत्र में तैनात 14 इंस्पेक्टरों के स्थानांतरण किए हैं। आदेश के मुताबिक इंस्पेक्टर रितेश शाह को शहर कोतवाल देहरादून से कार्यमुक्त कर टिहरी गढ़वाल जनपद में नई तैनाती दी गई है। वहीं, महेश जोशी को देहरादून से कार्यमुक्त कर नई तैनाती हरिद्वार जनपद में दी गई है। इंस्पेक्टर बीएल भारती को भी देहरादून से कार्यमुक्त कर हरिद्वार जनपद में ट्रांसफर मिला है।
इंस्पेक्टर ऐश्वर्या पाल को देहरादून थाना कैंट इंस्पेक्टर से कार्यमुक्त कर नई तैनाती हरिद्वार जनपद में दी गई है। इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान को देहरादून पटेल नगर थाने से कार्यमुक्त कर नई तैनाती हरिद्वार जनपद में दी गई है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह असवाल को देहरादून से कार्यमुक्त कर नई तैनाती रुद्रप्रयाग में दी गई है। वहीं, इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह को हरिद्वार से कार्यमुक्त कर नई तैनाती देहरादून जनपद में दी गई है। इंस्पेक्टर प्रवीण कोशियारी को हरिद्वार से कार्यमुक्त कर देहरादून और इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल को भी हरिद्वार से कार्यमुक्त कर देहरादून में तैनाती मिली है।