रुड़की के एक होटल में जुआ खेल रहे थे पड़ोसी राज्यों के 27 व्यापारी -पुलिस ने मारा छापा लाखों की रकम के साथ गिरफ्तार


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की
।।एसएसपी अजय सिंह को मिली लीड से क्षेत्र में होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट की चेकिंग के लिए दिए गए निर्देशों के क्रम में रुड़की सिविल लाइन पुलिस द्वारा देर रात 16 दिसम्बर को सीओ सुश्री पल्लवी त्यागी के नेतृत्व में कोतवाली रुड़की पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में पडने वाले होटल, रेस्टोरेन्ट में छापेमारी कर दिल्ली रोड़ मोहनपुरा मोहम्मदपुर में स्थित होटल आलसीजन में ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर अलग-अलग फड़ लगाकर जुआ खेलते हुये 27 व्यक्तियों को नगदी व ताश कि गड्डियों व केल्कुलेटर, डायरी, पेन सहित हिरासत में लिया गया।


होटल के बाहर से चार चौपहिया वाहन भी कब्जे में लिए गये ओर हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की तो साजिद, कामिल, महताब, शहजाद द्वारा अपनी बतायी गई लेकिन मौके पर वाहन के कोई कागजात नही दिखा पाये। वाहन को एमवीएक्ट में सीज किया गया। पकड़े गए व्यापारियों के पास से 12,53,700 रुपये नगद, 02 गड्डी ताश, एक केल्कुलेटर, दो डायरी व दो पैन बरामद हुए। पुलिस ने मौके से ऐजाज पुत्र मुनसफ निवासी मखियाली नई मण्डी मु0नगर, आबाद पुत्र यासिन निवासी ग्राम टिगरी नई मण्डी मु0नगर, बालेन्द्र पुत्र साधुराम निवासी मौ0 नाजिरपुरा जिला सहारनपुर, आदाब पुत्र सुखा पहलवान निवासी खेड़ी ककरोली मु0नगर, शहजाद पुत्र जहिद हसन निवासी मौ0 बडजहुलहक देवबन्द सहारनपुर, मूलचन्द पुत्र रमेश कुमार निवासी अहमदपुर ग्रंट बहादराबाद हरि0, शहजाद पुत्र शेरद्वीन निवासी रायपुर मिर्जापुर सहारनपुर, आसीफ पुत्र जाऊल निवासी सुजडु मु0नगर, सलमान पुत्र मुगनीश निवासी सुजड मु0नगर, अर्पित पुत्र सुशील निवासी रायपुर मिर्जापुर सहारनपुर, इरफान पुत्र यामिन निवासी बेलडा भोपा मु0नगर, मेहताब पुत्र जबरद्वीन निवासी मखियाली नई मण्डी मु0नगर, आशीष कोहली पुत्र कुलभूषण कोहली निवासी न्यू सिदार्थ एन्क्लेव हरिद्वार, साजिद पुत्र हसन निवासी सुजडू मु0नगर, निशाद पुत्र शहीद निवासी सुजडु मु0नगर, कामिल पुत्र कासिम निवासी कमेडा ककरोली मु0नगर, राशीद पुत्र असगर निवासी मलकपुरा मंगलौर हरिद्वार, इमरान पुत्र मेहरबान निवासी झबिरन देवबन्द सहारनपुर शहजाद पुत्र नजीर निवासी बडजाहुलहक कस्बा देवबन्द सहारनपुर, शाहरुख पुत्र इस्तकार हली निवासी कमेडा जिला मु0नगर, अमजद पुत्र अख्तर निवासी मौ0 पठानपुरा देवबन्द सहारनपुर, कामिल पुत्र अकरम निवासी ग्राम झबिरन देवबन्द सहारनपुर, विकास पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी सिविल लाईन रुड़की, राजेश कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी प्रदीप विहार कर्नल एन्कलेव रुड़की, अमित पुत्र ओमप्रकाश निवासी लालकुर्ती रुड़की हरिद्वार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम सीओ सुश्री पल्लवी त्यागी, कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र सिह चौहान, सीआईयू प्रभारी मनोहर भण्डारी मय सीआईयू टीम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *