रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।मंगलौर क्षेत्र के तांसीपुर गांव में भूमियाखेड़ा पर भंडारे का आयोजन किया गया इसमें भारी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। वही ग्रामीणों का कहना है कि भूमिया पूजन हमारी प्राचीन परंपरा के
अंतर्गत आता है। हर साल मंदिर में पूजा अर्चना कर अमन और चैन की प्रार्थना करते है। साथ ही जिस तरीके युवा पीढ़ी अपने संस्कारो को भूलती जा रही है उसी को अब आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। ताकि आने वाली पीढ़ी अपने संस्कृति को बचाये रखे। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी अपने सनातन धर्म को बचाये रखना भी एक बड़ी चुनौती है इसलिए हमें अपने भूमियाखेड़ा को हर साल पूजन के साथ एक नया संदेश समाज मे देने के लिए इस तरह का आयोजन किया जाता है। वही इस कार्यक्रम में मनमोहन त्यागी ,प्रमोद त्यागी, रिंकू त्यागी ,टीटू भगत जी, मुकेश भगत जी ,भारत ,अभिनव ,अभिषेक, शिवम, उदय शंकर नीटू ,श्याम , शिवकुमार, सूर्यांश , शिव के साथ ही समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।।