अपने कार्यों से अपनी पहचान बनाने वाले पूर्व गंगनहर कोतवाली के इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल को डोईवाला कोतवाली मे गया किया तैनात


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
रुड़की गंगनहर कोतवाली के पूर्व इंस्पेक्टर अपने अच्छे कामों से पहचान बनाने वाले इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल को मिली डोईवाला कोतवाली की जिम्मेदारी बता दे कि डीआईजी व पुलिस कप्तान जन्मेजय खंडूरी ने इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल को देहरादून की डोईवाला कोतवाली प्रभारी नियुक्त किया है इस कोतवाली में प्रशिक्षु आईपीएस घोड़के चंद्रशेखर आर को 3 महीने के लिए स्वतंत्र प्रभार दिया गया था उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद राजधानी के पुलिस कप्तान जन्मेजय खंडूरी ने देहरादून पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल को कोतवाली प्रभारी नियुक्त किया है हरिद्वार जिले मे ज्वालापुर और रूड़की गंग नहर कोतवाली के प्रभारी के तौर पर भी मनोज मेनवाल तैनात रहे हैं खासकर रुड़की गंगनहर कोतवाली में अपने काम को लेकर चर्चा में रहे हैं और कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए काम को आज भी लोगों द्वारा याद किया जाता है विशेषकर थाना कोतवाली गंग नहर में पेड़ पौधे लगाना और साफ सफाई की व्यवस्था एवं वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का निवारण अपने स्तर से जांच परखने को लेकर चर्चाएं रूड़की शहर मे हुई थी रूड़की शहर की वयवस्था कैसे बेहतर हो इस बात को लेकर भी इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल सीनियर सिटीजन्स से चर्चा कर सुनिश्चित करना खूब चर्चा का विषय बना। फिर उनका स्थान्तरण हो गया था पर उनके कामो से आज भी रुड़की शहर के लोग उन्हें याद करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *