रुड़की स्टेशन पर तैनात कर्मियों के हुए स्थानांतरण को लेकर उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा अध्यक्ष/सचिव ने सहायक मंडल अभियंता रुड़की मंडल मुरादाबाद को सौंपा ज्ञापन।
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।आज रुड़की स्टेशन पर तैनात कर्मियों के हुए स्थानांतरण को लेकर उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा अध्यक्ष/सचिव ने सहायक मंडल अभियंता रुड़की मंडल मुरादाबाद को ज्ञापन सौंपा। जिसमें महेंद्र यादव पुत्र लालचंद यादव, अजय कुमार पुत्र रमेश पाल, विजयपाल पुत्र बृजपाल आदि कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश को तत्काल रद्द करने की मांग की गयी। शाखा अध्यक्ष रमेश कुमार डोगरा व सचिव रवि थापा ने ज्ञापन में बताया कि बिना किसी कारण के उपरोक्त कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है, जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कर्मचारियों ने PWJ इंचार्ज रुड़की पीके गुप्ता के मौखिक आदेशानुसार पाइप को सुरक्षा दृष्टि से वहां से हटाकर स्टेशन मास्टर /PRJ के पास जमा करा दिया था, जबकि उपरोक्त कर्मचारियों में से विजयपाल पुत्र बृजपाल का वीडियो में कोई भी साक्ष्य नहीं है। अतः यूनियन मांग करती है कि विजय पाल पुत्र बृजपाल के स्थानांतरण आदेश को अतिशीघ्र रोका जाए और महेंद्र यादव पुत्र लाल यादव, अजय कुमार पुत्र रमेश पाल के स्थानांतरण आदेश की भी जांच कराएं। साथ ही इस संबंध में यूनियन को भी अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि यदि उक्त कर्मी जांच में दोषी पाए जाते हैं, तो ही उनका स्थानांतरण किया जाए। जबकि उन्होंने विजयपाल के स्थानांतरण आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की। साथ ही यह भी बताया कि इस प्रक्रिया में इस कर्मचारी की कोई भी गलती नहीं है। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो यूनियन घेराव करने के साथ ही धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी आपके कार्यालय की होगी। इस संबंध में एक प्रतिलिपि यू.आर.एम.यू. मुरादाबाद के मंडल मंत्री को भी सौंपी गई है।