नही भुलाया जा सकता आजादी में नेताजी का योगदान-ओमप्रकाश सेठी

संदीप तोमर


रुड़की । महानगर कांग्रेस कमेटी ने नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती पर उन्हें याद किया। कांग्रेसियों ने आजादी के आंदोलन में नेताजी की भूमिका पर प्रकाश डाला।सिविल लाइंस में कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सेठी ने कहा कि आजादी के आंदोलन में नेताजी सुभाष चंद बोस के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी। आज भी विश्व स्तर पर उनका सम्मान है। अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि देशवासी कभी भी नेता जी को भूल नहीं पाएंगे। पूर्व गृहमंत्री राम सिंह सैनी ने कहा कि नेताजी युवाओं के प्रेरक हैं। पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, प्रदेश सचिव सुभाष सरीन ने कहा कि नेताजी से प्रेरणा लेकर सभी को देश हित में योगदान देना चाहिए। डॉ. कुलदीप सूर्यवंशी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक सच्चे देश भक्त थे। इस दौरान समाजसेवी स्व. सुशीला सरीन को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया गया। इस अवसर पर ईश्वर लाल शास्त्री, राम किशन धीमान, हाजी सलीम खान, श्रवण गोस्वामी, एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ओम प्रकाश सेठी, अशोक चौहान, हंसराज सचदेवा हर्ष प्रकाश काला, मकसूद हसन, उम्मेद गाजी, दीपक चौहान, रजत शर्मा, राजेंद्र चौधरी, इरशाद पहलवान, प्रेम सरीन, दमन सरीन, गगन सरीन, प्रयास सरीन, आतीर खान, लाज वर्मा, राजदुलारी, शिवा, कमलेश सरीन, ममता सरीन, अभिषेक सरीन, बिल्लू शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *