रुड़की: फांसी पर लटक कर जान देने वाले युवक को बचाने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

रुड़की।नगर के बंदा रोड पर एक युवक द्वारा आत्महत्या करने वाले अनस की जान बचाने वाले दो कांस्टेबल विकास त्यागी व सुनील कुमार को आज कोतवाली रुड़की में उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा रुड़की में जो वातावरण आपसी भाईचारे का पाया जाता है वह किसी शहर में देखने को नहीं मिलता।इस अवसर पर उत्तराखंड नागरिक समिति के संरक्षक ईश्वर लाल शास्त्री ने कहा कि किसी की जान बचाना बड़ा काम है और हमेशा से रुड़की के पुलिसकर्मी चाहे नहर में डूबने वाले को बचाना हो अथवा अन्य लोगों को बचाना हो पुलिस के जवान सदैव इस कार्य में तत्पर रहते हैं,जो बधाई के पात्र हैं।व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप के सहयोग से नगर में शांति व्यवस्था संतोषजनक बनाए रखने तथा आपसी सद्भाव बनाने में स्थानीय पुलिस का बहुत योगदान रहता है।इस अवसर पर उत्तराखंड में सम्मान समिति के अध्यक्ष अफजल मंगलौरी,इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुंद्रियाल,वरिष्ठ ट्रैफिक इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह,संजीव ग्रोवर,प्रेस सचिव मेयर इमरान देशभक्त,महिला नेत्री श्रीमती रश्मि चौधरी,सलमान फरीदी समाजसेवी,भाजपा नेता अनीस अहमद,चौधरी सुभाष नंबरदार किसान नेता सुभाष चौधरी नंबरदार,सपना चौहान, परवेज फिरोज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *