हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव के बाद हुआ बवाल घर और गाड़ियों में लगाई आग मौके पर भारी पुलिस बल तैनात जानें पूरी खबर
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव के बाद हुआ बवाल घर और गाड़ियों में लगाई आग दोनों पक्षों के लोग घायल
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर में बीती रात हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर एक पक्ष की ओर से पथराव कर दिया गया जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों ओर से एक दूसरे पर पथराव कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत करा दिया लेकिन तब तक हुए पथराव में दोनों पक्षों के करीब 10 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया बता दें दादा पट्टी गांव में बीती रात हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी यह शोभायात्रा डंडा पट्टी हसनपुर भरतपुर और डाडा जलालपुर गांव से निकाली जा रही थी लेकिन शोभायात्रा के दौरान डाडा जलालपुर में शोभायात्रा में शामिल लोगों की दूसरे समुदाय के युवकों से किसी बात पर बहस हो गई और कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने शोभायात्रा पर पथराव कर दिया जिसके बाद गांव में बवाल हो गया और शोभायात्रा में शामिल लोगों ने भी दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया बवाल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के सभी थानों की पुलिस को भी मौके पर बुला लिया शोभायात्रा पर पथराव की सूचना पर भाजपा नेता और हिंदू संगठनों ने से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने शोभायात्रा पर पथराव का विरोध किया और रात के समय ही शोभायात्रा निकालने की मांग पर अड़ गए जिसके बाद पुलिस प्रशासन की देखरेख में शोभायात्रा को निकाला गया इस बवाल में एक घर के बाहर बनी झोपड़ी में भी आग लग गई और एक वैगनआर कार के साथ दो बाइक भी जल गई साथ ही दोनों पक्षों के करीब 10 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है लेकिन फिर भी भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है…..