रुड़की के लिए गौरवशाली क्षण जब राजपथ पर रुड़की के दो एनसीसी कैडेट्स करेंगे मार्च पास्ट


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। रुड़की के लिए गौरवशाली क्षण आज दिनांक 26 जनवरी 2022 को रुड़की शहर के लिए एक गौरवशाली क्षण होगा जब राजपथ, नई दिल्ली पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बी0एस0एस0पीजी

कॉलेज, रुड़की के दो एनसीसी कैडेट्स मार्च पास्ट करेंगे । बॉयज कैडेट्स के दल में प्रतिभाग करने वाले प्रीत विहार कॉलोनी, निकट रेलवे स्टेशन, रुड़की निवासी कैडेट रोहित कुमार होंगे । इनके पिता श्री बलबीर सिंह, सेवानिवृत्त केबन मास्टर है । चार भाइयों में सबसे छोटे रोहित बचपन से ही देश सेवा की तमन्ना दिल में संजोए भारतीय सेना में जाने का सपना देखते थे । अपनी प्राथमिक शिक्षा बीएसएम इंटर कॉलेज, रुड़की से ग्रहण कर चुके रोहित पढ़ाई में उत्कृष्ट है व एनसीसी “बी” प्रमाण पत्र भी “ए” श्रेणी मे पास कर चुके हैं । गर्ल्स कैडेट्स के दल में प्रतिभाग करने वाली कैडेट भावना पंवार पुत्री श्री आजाद सिंह निवासी पोसवाल एंक्लेव, गणेशपुर रुड़की है । इनके पिता चौधरी आजाद सिंह, कृषक इंटर कॉलेज, राईसी (हरिद्वार) में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है व माताजी श्रीमती रंजना देवी ग्रहणी है । इनकी प्राथमिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, रोशनाबाद से हुई है । बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का लक्ष्य बना चुकी भावना आज उस ओर एक कदम और बढ़ा चुकी हैं । इस अवसर पर वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह द्वारा दोनों कैडेट्स के परिवारजनों से दूरभाष पर संपर्क कर शुभकामनाएं दी गई व इस उपलब्धि को इनके आने वाले जीवन में मील का पत्थर बताया । शुभकामनाओं देने वालों में लेफ्टिनेंट कर्नल भरत छेत्री, प्रशासनिक अधिकारी, 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की । श्री गोपाल शर्मा, प्रधान सहायक,
श्री रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक, सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह, नायब सूबेदार संजय सामल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रदीप, संदीप, मीनाक्षी, पुरुषोत्तम, सुनील, अश्विनी, राजवीर, रामकुमार इत्यादि रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *