रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।आज एक विज्ञप्ति जारी करते हुए किसान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर ने बताया कि बिजली घर नंबर 6 हाइडल कॉलोनी के क्वार्टरों पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर बिजली का दुरुपयोग कर मकानों में चल रही अय्याशी का पूरा प्रकरण पिछले साल जनवरी में उनके संज्ञान में आया था जिसकी एक दरख्वास्त व्यक्ति ने अधिशासी अभियंता अनूप कुमार सैनी से पहले उषा गोयल नाम की अधिशासी अभियंता थी जिनको लिखित शिकायत 19 एक 2022 को दी गई थी जिस पर उन मैडम ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करी जिस पर 15 दिन पहले दोबारा किसान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर ने संज्ञान लेते हुए दोबारा वह दरखास्त ऊर्जा निगम के डीजेएम श्री अमित शर्मा जी को दी और पूरे मामले मामले पर संज्ञान लेने के लिए कहा जिस पर डी जे एम साहब द्वारा एक कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच कराई गई लेकिन जांच होने के बाद पता चला कि जांच कर रही कमेटी उन अनाधिकृत तरीके से मकानों में रह रहे लोगों के साथ मिलकर उपनल के कुछ कर्मचारियों के नाम वही क्वार्टर अलॉटमेंट करा रहे हैं जिसमें रहेंगे वही व्यक्ति जो कि बिना किसी अधिकार के रह रहे हैं सिर्फ कागजों की खानापूर्ति करने के लिए उनको उपनल के कुछ कर्मचारियों के नाम किया जा रहा है जिस पर संज्ञान लेते हुए किसान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर ने पूरा मामला ऊर्जा निगम के एमडी अनिल यादव के
संज्ञान में डाला वाह ऊर्जा निगम की डायरेक्टर राधा रतूड़ी से मिलकर पूरा मामला उनको संक्षेप में बताया जिसके बाद रुड़की ऊर्जा निगम की पूरी टीम हरकत में आई वाह जिन मकानों में अनाधिकृत तरीके से लोग रह रहे हैं भाग उन पर नोटिस चस्पा करने का काम किया लेकिन अब देखना यह है कि क्या इसमें वाक्य ही इमानदारी से कार्रवाई हो रही है और उन अनाधिकृत लोगों को क्वार्टर से बाहर कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी या की खाली लीपापोती होगी किसान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर का कहना है कि किसी भी तरह की कोताही इस जांच में बर्दाश्त नहीं करी जाएगी क्योंकि अब यह मामला उच्चस्तरीय है अगर उसके बावजूद भी रुड़की ऊर्जा निगम के किसी भी अधिकारी द्वारा इस में लीपापोती करने का कार्य किया तो अब तक यह मामला ऊर्जा निगम के एमडी और डायरेक्टर श्री राधा रतूड़ी जी की संज्ञान में है उसके बावजूद भी अगर कुछ गलत होता है तो किसान कॉन्ग्रेस देहरादून ऊर्जा निगम के कार्यालय पर धरना देकर नियमानुसार कार्रवाई कराएंगे