रुड़की ब्लॉक क्षेत्र में सड़कों का उद्घाटन कर राव काले खां ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
— बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हो रहा सभी वर्गों का समुचित विकास
रुड़की। रुड़की ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राव काले खां ने सड़कों का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज भाजपा की राज्य सरकार में हर क्षेत्र एवं सभी वर्गों का समुचित विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद में आई आपदा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सभी मंत्री एवं सरकारी अमला धरातल पर उतरकर प्रभावितों की हर संभव मदद कर रहे हैं।
शुक्रवार को विकासखंड ब्लॉक रुड़की के ग्राम शान्तरशाह में आरसीसी सड़क का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राव काले खां ने क्षेत्रीय निवासियों के साथ किया। राव काले खां ने कहा कि ग्रामों में सड़कों के साथ मूलभूत सुविधाओं पर हर क्षेत्र में काम हो रहा है। जिन क्षेत्रों में कभी पक्की सड़कें ही नहीं बनी आज वहां पर सड़क पक्की और सीसी की बनाई जा रही है। गांव से गांव को जोड़ने की बात या शहर से गांव तक के जनसंपर्क मार्ग, सभी पर बहुत तेजी से काम हो रहा है। ब्लॉक प्रमुख लुबना खान ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शिता और कर्मठता का परिणाम है कि आज हर क्षेत्र का समुचित विकास हो रहा है। आज हरिद्वार जनपद बाढ़ एवं जलभराव की आपदा से ग्रस्त है, लेकिन किसान, मजदूर के साथ सभी वर्ग के लिए काम किया जा रहा है।
इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य अजीत कुमार, ग्राम प्रधान आदित्य राज सैनी, अमजद खान, जहांगीर आलम, कुर्बान, संदीप, बाबू भाई ,मानसिंह, मेहरबान, शहजाद, अनीश, फैयाज, तेलूराम, देशराज, रवि कुमार, सोनू कुमार, नीतू के साथ अनेकों ग्रामवासी उपस्थित रहे।