- लंढोरा समाचार
सड़क मार्ग पर एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया था औऱ अचेत अवस्था मे सड़क पर पड़ा था। ऐसे के क्षेत्र भृमण से लौट रहे वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने त्वरित घायल व्यक्ति को अपने निजी वाहन से नजदीकी अस्पताल पंहुचाकर जहां घायल व्यक्ति की जान बचाई यदि समय रहते घायल व्यक्ति को अस्पताल न पहुंचाया जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी क्योंकि उसके सिर से लगातार खून बह रहा था।_
_मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार खानपुर विधानसभा क्षेत्र के भृमण पर थे। जैसे ही वह लक्सर गोवर्धनपुर मार्ग पर पंहुचे तो सड़क दुर्घटना में घायल पड़े बाईक सवार व्यक्ति को देख उन्होंने अपने काफिले को रोककर घायल को अपने निजी वाहन से अस्पताल पंहुचा कर उसकी जान बचाई पत्रकारों के पूछे जाने पर पत्रकार उमेश कुमार ने बताया कि जाको राखो साईंया मार सके न कोई । उन्होंने कहा कि मेने घायल को अस्पताल पंहुचाकर मानवता का फर्ज निभाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौकों पर देर नही करनी चाहिए , घायल व्यक्ति को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि उसका जीवन बच सके पत्रकार उमेश कुमार के इस कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं।_