देव भूमि ड्रामा एकेडमी गणेशपुर रुड़की के बाल कलाकारों द्वारा नगर निगम ऑडिटोरियम में “देश की आजादी” नामक नाटक का किया गया आयोजन


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।देव भूमि ड्रामा एकेडमी गणेशपुर रुड़की के बाल कलाकारों ने आजादी का अमृत महोत्सव एवं गांधी जी के जन्म उत्सव व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मोत्सव, पर विजय राजवंशी द्वारा निर्देशित “देश की आजादी”नामक नाटक का मंचन नगर निगम ऑडिटोरियम

सुबह 9:00 बजे किया गया। कार्यक्रम शुरुआत में मेयर साहब, नगर निगम आयुक्त नूपुर वर्मा, सहायक नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत भट्ट जी, लोकपाल हरिद्वार मिथिलेश मैडम, देवभूमि ड्रामा अकेडमी के संस्थापक विजय राजवंशी, बाल कलाकारों, नगर निगम के अन्य कर्मचारियों ने
गांधीजी लाल बहादुर शास्त्री भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। नाटक के बारे में विजय राजवंशी ने बताया। देश का 75 वा आजादी का रंग महोत्सव मनाते हुए हमने कई नुक्कड़ नाटक का का मंचन रुड़की शहर में अलग-अलग स्थानों पर किया है।आज नगर निगम मैं 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी का जन्म, और लाल बहादुर बहादुर शास्त्री के जन्म उत्सव पर एक नाटक के मंचन के बाद मेयर गौरव गोयल साहब, नगर निगम आयुक्त नूपुर वर्मा , नगर निगम सहायक आयुक्त चंद्रकांत भट्ट जी, लोकपाल में शेष मैडम ने बच्चों को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर शुभकामनाएं प्रदान की। नाटक के मंचन के दौरान सभी दर्शक ने बच्चों के अभिनय का आनंद उठाया और बच्चों के सम्मान में ताली बजाकर अभिवादन किया। नाटक में अभिनय करने वाले बाल कलाकार वैभव सिंह (भगत सिंह), हेमंत (महात्मा गांधी), शिखा त्यागी (लक्ष्मी बाई), वंशिका त्यागी (सूत्रधार), ज्योति (क्रांतिकारी), रोहित धीमान (क्रांतिकारी)आदि ने अभिनय किया। नाटक के निदेशक विजय राजवंशी ने बताया इसी महीने रामलीला का मंचन भी करेंगे जिससे बच्चों मैं राम जैसे आदर्शवादी, समाजवादी, परोपकारी, गुण उत्पन्न होंगे। जब ही हमारा समाज स्वच्छ सुंदर होगा। बच्चे राम जैसेआदर्शवादी बनकर समाज का कल्याण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *